Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जेल में बंद चरमपंथी अमृतपाल लड़ेगा निर्दलीय लोकसभा चुनाव

हमें फॉलो करें जेल में बंद चरमपंथी अमृतपाल लड़ेगा निर्दलीय लोकसभा चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (23:08 IST)
Amritpal will contest Lok Sabha elections: जेल में बंद चरमपंथी अमृतपाल सिंह की मां ने शुक्रवार को अमृतसर में बताया कि उनका बेटा पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा (Khadoor Sahib Lok Sabha) सीट से बतौर निर्दलीय (independent) संसदीय चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले बुधवार को अमृतपाल सिंह के कानूनी सलाहकार राजदेव सिंह खालसा ने भी दावा किया था कि 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख चुनाव लड़ेंगे।
 
अमृतपाल को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था :  बलविंदर कौर ने शुक्रवार को यहां कहा कि उनका बेटा चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गया है। अमृतपाल सिंह को पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था और उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है। वह अपने 9 सहयोगियों के साथ वर्तमान में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।


 
एक महीने से अधिक समय तक चली तलाश के बाद उसे पिछले साल 23 अप्रैल को मोगा जिले के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था। खालिस्तान समर्थक पिछले साल मार्च में वाहन बदलकर और हुलिया बदलकर जालंधर जिले में पुलिस की गिरफ्त से बच निकला था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव के दूसरे चरण में 2019 की तुलना में 6 फीसदी कम मतदान