Arunachal Pradesh Election : चुनावों से पहले एक्शन में आया EC, एक वाहन से 1 करोड़ नकद जब्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (20:05 IST)
Cash worth Rs 1 crore seized from a vehicle : अरुणाचल प्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात उड़न दस्ते और सर्विलांस टीम ने लॉन्गडिंग जिले में एक वाहन से एक करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। यह वाहन एक निजी निर्माण कंपनी के कार्यकारी निदेशक हर्षवर्धन सिंह के नाम पर पंजीकृत है। यह वाहन मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के काफिले के पीछ-पीछे जा रहा था।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में क्यों भगदड़, बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने की क्या है वजह?
यह वाहन मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के काफिले के पीछ-पीछे जा रहा था : पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आयोग की टीमों ने गुरुवार शाम को कानुबड़ी जांच चौकी पर वाहन से नकदी जब्त की। उन्होंने बताया कि यह वाहन एक निजी निर्माण कंपनी के कार्यकारी निदेशक हर्षवर्धन सिंह के नाम पर पंजीकृत है। अधिकारी के मुताबिक, यह वाहन मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के काफिले के पीछ-पीछे जा रहा था।
ALSO READ: जयशंकर ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन को दिया दो टूक जवाब, आतंकवाद पर भी की सख्त टिप्पणी
आयकर विभाग को जब्त नकदी के बारे में सूचित कर दिया : संगमा पार्टी की एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। लॉन्गडिंग के पुलिस अधीक्षक डेकियो गुमजा ने बताया, यह वाहन मुख्यमंत्री के काफिले का हिस्सा नहीं था बल्कि यह गाड़ियों के पीछे-पीछे चल रहा था। गुमजा ने बताया कि आयकर विभाग को जब्त की गई नकदी के बारे में सूचित कर दिया गया और वह मामले की जांच कर उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए उसके हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
ALSO READ: आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे मैदान में
यह नकदी मजदूरों के भुगतान के लिए थी : उन्होंने बताया, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नकदी, निर्माण कंपनी द्वारा मजदूरों के भुगतान के लिए थी। कंपनी का काम क्षेत्र में तीन स्थानों पर चल रहा है, जिसमें असम में सोनारी मेडिकल कॉलेज, अरुणाचल के तिराप जिले के खोंसा में ब्रिगेड मुख्यालय और शिवसागर में असम पुलिस बटालियन शामिल हैं। कंपनी ने मेघालय में कई परियोजनाओं को भी पूरा किया है, जिसमें विधानसभा का निर्माण भी शामिल है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

अगला लेख
More