Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Andhra Pradesh Election : कांग्रेस ने लोकसभा की 5 और विधानसभा की 114 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

हमें फॉलो करें Congress

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अमरावती/ नई दिल्ली , शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (18:08 IST)
Congress fielded candidates for Lok Sabha and Assembly seats : आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने सोमवार को कहा कि राज्य में आगामी चुनावों के लिए लोकसभा की 5 और विधानसभा की 114 सीट पर उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं। प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों पर मतदान 13 मई को होने हैं और मतगणना 4 जून को होगी।
शर्मिला दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि इन उम्मीदवारों के नाम बैठक में ही तय किए गए हैं। शर्मिला ने एक कहा, अन्य उम्मीदवारों के नाम जल्द ही तय किए जाएंगे। उम्मीदवारों की पहली सूची कल जारी की जा सकती है।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और कांग्रेस आंध्र प्रदेश में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक हैं। आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीट पर मतदान 13 मई को होने हैं और मतगणना चार जून को होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election 2024 में 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी BJP, RSS का आतंरिक सर्वे