Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Indore: कांग्रेस ने लगाए बम को फरार बताने वाले पोस्टर, घोषित किया 5100 का इनाम

नेता बोले, कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वाले नेता हैं बम

हमें फॉलो करें Indore: कांग्रेस ने लगाए बम को फरार बताने वाले पोस्टर, घोषित किया 5100 का इनाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 22 मई 2024 (14:43 IST)
poster against Akshay Kanti bam: इंदौर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में ऐन मौके पर पर्चा वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले स्थानीय कारोबारी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti bam) के खिलाफ प्रमुख विपक्षी दल ने शहर में अलग-अलग जगह पोस्टर (poster) लगाए हैं।

 
बम और पिता के खिलाफ पोस्टर : इन पोस्टर में बम (46) को हत्या के कथित प्रयास के 17 साल पुराने मामले में फरार बताया गया है और उनकी सूचना देने वाले व्यक्ति को 5,100 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। इस मामले में एक सत्र न्यायालय ने बम और उनके 75 वर्षीय पिता कांतिलाल के खिलाफ 10 मई को गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था। खजराना पुलिस थाने के प्रभारी सुजीत श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

 
कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वाले नेता हैं बम : कांग्रेस की शहर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वाले बम हत्या के प्रयास के मामले में फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी में पुलिस का सहयोग करने के लिए हमने शहर के प्रमुख चौराहों, तिपहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों पर पोस्टर लगाए हैं।
 
5,100 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा : उन्होंने कहा कि अगर कोई कांग्रेस कार्यकर्ता या आम नागरिक बम के बारे में पुलिस को सूचना देगा तो उसे उनके द्वारा 5,100 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। हत्या के कथित प्रयास के मामले में बम और उनके पिता की अग्रिम जमानत याचिका पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ में 24 मई (शुक्रवार) को सुनवाई होनी है।

 
शहर के एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) ने जमीन विवाद को लेकर स्थानीय किसान यूनुस पटेल पर 2007 में कथित हमले के संबंध में बम और उनके पिता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या का प्रयास) जोड़े जाने का 24 अप्रैल को आदेश दिया था। इस आदेश के महज 5 दिन 29 अप्रैल को बम ने इंदौर के कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस लेने का कदम उठाया था। वह इसके तुरंत बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आतिशी का दावा, वोटिंग से पहले भाजपा ने रोका दिल्ली का पानी