Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजाया चुनावी बिगुल, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

हमें फॉलो करें उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजाया चुनावी बिगुल, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 27 मार्च 2024 (20:36 IST)
Chief Minister Yogi Adityanath started elections in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी प्रचार की डुगडुगी बजा दी है। उन्होंने कान्हा की नगरी मथुरा, 1857 की क्रांति धरा मेरठ और गाजियाबाद में प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं को साधा है। मथुरा में कान्हा का आशीर्वाद लेकर वह मेरठ पहुंचे। बाबा औघड़नाथ और क्रांतिधरा मेरठ को नमन करते हुए उन्‍होंने अपने भाषण की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। मैं विगत कई वर्षों से होली के गीत सुनता आ रहा हूं, मनन और शोध किया तो पाया कि पहले होली के फूहड़ गीत बजते थे, जो हमारे त्योहार को खराब करने का काम कर रहे थे, लेकिन इस बार होली पर होली गीत की जगह 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' कर्णप्रिय धुन सुनाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल यानी रामायण के किरदार राम को भारी बहुमतों से जिताने के साथ यूपी की 80 सीटों पर विजय पताका फहराने की अपील भी की है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव: संसद में आदिवासी महिलाओं का प्रतिनिधित्व इतना कम क्यों है?
योगी जी ने कहा कि अरुण गोविल भारतीय कला के सशक्त हस्ताक्षर हैं, जिन्‍होंने रामायण जैसे सीरियल में प्रभु राम के चरित्र को जीवंत कर दिया। भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल भारत की एक पहचान बन चुके हैं और अब वे मेरठ की पहचान बनने जा रहे हैं। मेरठ की धरती इतिहास बनाती है, इसका उदाहरण हस्तिनापुर भी है और 1857 में कोतवाल धनसिंह गुर्जर के नेतृत्व में आजादी की अलख इसी मेरठ क्रांति धरा से प्रारंभ हुई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होली पर अक्सर एक गीत बजता था कि 'होली खेले रघुवीरा अवध में', लेकिन राम ने 500 साल में अभी वहां होली नहीं खेली, मोदी जी के अगुवाई में 500 साल बाद अवध में रघुवीरा ने होली खेली है। INDIA गठबंधन जातिवाद के नाम पर सबको बांटने का काम कर रहा है और अपने परिवार को आगे बढ़ा रहा है, लेकिन मोदी जी का अपना परिवार भारत की 140 करोड़ जनता है, मोदी जी अपने इस परिवार के लिए समर्पित हैं।
ALSO READ: ज्योतिरादित्य सिंधिया: लोकसभा चुनाव में पुरानी पहचान मिटाने और नई पहचान बनाने की चुनौती?
उन्होंने अपने इस परिवार के आर्थिक रूप से कमजोर सदस्यों के लिए कल्याणकारी योजनाएं दी हैं, चाहे वह शौचालय हो, सिर पर छत या उज्ज्‍वला का सम्मान। मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर पत्थरबाजों, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद, आतंकवाद पर बोलते हुए कहा जो लोग सोचते थे भारत इन सबसे मुक्त नहीं हो पाएगा, वह अब चुप है क्योंकि मोदी जी के नेतृत्व में ये सब हुआ। विकसित भारत के लिए मोदी जी को तीसरे कार्यकाल की जरूरत है।

विकसित भारत बनाने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर गुजरता है। उन्‍होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वह काफूर लोग थे जो हमारी कांवड़ यात्रा पर पत्थर बरसाते थे और वह दंगाइयों को गले लगाते थे। लेकिन हम दंगाइयों से सख्ती से निपटते हैं। हम इन श्रद्धालुओं के मार्ग में फूल बिछाते हैं लेकिन सपा कार्यकाल में कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते में शूल बिछते थे।
ALSO READ: वैश्विक मंच पर सम्मान प्राप्त कर रहा है 'नया भारत' : योगी आदित्यनाथ
योगी जी ने अपने ओजस्वी भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी जी ने धारा 370 हटाई है। आप लोग उस 370 को याद रखेंगे। यदि आपके बूथ पर 200 वोट पड़ते हैं तो कोशिश करके वहां पर 370 और देने का प्रयास करना है। अरुण गोविल हो सकता है कि हर गली-मौहल्ले में न पहुंच पाएं।

कार्यकर्ता खुद को अरुण गोविल मानकर डोर टू डोर जाए। 26 अप्रैल यानी चुनाव संपन्न होने के बाद अरुण गोविल को मेरठ की हर गली-मोहल्ले में घुमाइए, सेल्फी दिलवाएं। इस बार भाजपा का लक्ष्य 400 सीट जीतना है, उसमें मेरठ भी शामिल है। देश के प्रधानमंत्री आपसे मिलने के लिए 31 मार्च को मेरठ आ रहे हैं।
ALSO READ: मतदान हमारा कर्तव्य भी और अधिकार भी : योगी आदित्यनाथ
मेरठ-हापुड़ लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा कि मेरे नाम के साथ जय श्रीराम के नारे लगते हैं तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है। समाज के लिए, पार्टी के लिए मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। मैं मेरठ में अपने घर वापस आया हूं। अब से कुछ समय पहले तक अयोध्या जाकर दिल दुखी होता था, लेकिन 22 जनवरी को हमने उस पल को जिया है, जब मंदिर बना और रामलला उसमें विराजमान हुए।

आज के समय में योगी और मोदी ने काम के मामले में बेंच मार्क स्थापित कर दिया हैं योगी जी संन्‍यासी और राजा दोनों ही हैं। मेरा प्यारा मेरठ पहले जैसा नहीं है, अब सबकुछ बदल गया है। जब मैं पढ़ता था तो गवर्नमेंट कॉलेज में एक मर्डर जरूर होता था। मेरठ में आकर घर वापसी हुई है। इस बार आंकड़ा 400 पार का है, इससे ज्यादा लाना हमारा लक्ष्य है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा टिकट बंटवारे पर कर्नाटक कांग्रेस में बगावत, 5 विधायकों ने दी इस्तीफे की धमकी