लोकसभा चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए सांसद रितेश पांडेय

मायावती को पत्र भेजकर आज सुबह ही दिया था बसपा से इस्तीफा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 25 फ़रवरी 2024 (12:56 IST)
UP Politics : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मायावती को उस समय बड़ा झटका लगा जब अंबेडकर नगर से सांसद रितेश पांडेय आज बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए।
 
रितेश पांडेय ने लखनऊ में भाजपा मुख्‍यालय में राज्य के उपमुख्‍यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। कहा जा रहा है कि वे अंबेडकर नगर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
 
क्या बोलीं मायावती : मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि क्या आप बसपा की कसौटी पर खरे उतरे? क्या आपने अपने लोकसभा क्षेत्र का ध्यान दिया? क्या आपने अपना पूरा समय क्षेत्र को दिया? क्या आपने पार्टी के समय-समय पर दिए गए निर्देशों का सही से पालन किया। ऐसे में क्या सासंदों का टिकट फिर से दिया जाना संभव है। ऐसे में स्वाभाविक है कि अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आएंगे। 
 
मायावती को पत्र भेजकर दिया इस्तीफा : इससे पहले उन्होंने आज सुबह बसपा प्रमुख मायावती को भेजे पत्र में कहा कि लंबे समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व स्तर से कोई संवाद हो रहा है। मैने आपसे और वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता के बहुत प्रयास किए लेकिन परिणाम नहीं निकला।
 
पत्र में उन्होंने लिखा कि पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत अब नहीं है। पार्टी से नाता तोड़ने का निर्णय भावनात्मक रूप से कठिन है लेकिन अब कोई और विकल्प भी नहीं है। 
 
 
क्या है अंबेडकर नगर सीट का इतिहास : 1996 में अस्तित्व में आई अंबेडकर नगर सीट के अंतर्गत गोसाईगंज, कटहरि, टांडा, जलालपुर और अकबरपुर विधानसभा सीटें आती है। 2009 में यहां से राकेश पांडे ने बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था। 2014 में भाजपा के हरि अंकल पांडे ने यह सीट जीती। 2019 में रितेश पांडे यहां भाजपा के मुकुट बिहारी 95 हजार से ज्यादा वोटो से हराया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

अगला लेख
More