लोकसभा चुनाव में रामलला लगाएंगे भाजपा का बेड़ा पार, पार्टी ने तैयार किया स्पेशल प्लान

विकास सिंह
मंगलवार, 23 जनवरी 2024 (11:57 IST)
अयोध्या में राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव में राममंदिर के मुद्दें पर सियासी माइलेज लेने में जुट गई है। सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह भगवान राम से क्षमा याचना करते हैं, क्यों कि हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि इतनी सदियों तक यह कार्य नहीं किया जा सका, लेकिन आज वह कमी पूरी हुई है। भगवान राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान से साफ है कि अब भाजपा अब राममंदिर के निर्माण  का क्रेडिट लेने के साथ अब तक राममंदिर निर्माण नहीं होने का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ने में कोई कोर कसर नहं छोड़ेगी।

लोकसभा चुनाव से पहले रामलला के दर्शन-लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश भाजपा हर लोकसभा सीट से करीब 8 हजार लोगों को रामलला के दर्शन कराने की योजना तैयार की है। रामतीर्थ योजना के तहत प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में हर लोकसभा सीट से अयोध्या ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक हर संसदीय सीट में आने वाले बूथ में से प्रत्येक बूथ से 4-5 लोगों को अयोध्या ले जाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इन सभी लोगों को विशेष ट्रेन से अयोध्या ले जाने के साथ उनके वहां ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी वह संगठन की ओर से की जाएगी।

रामलला के दर्शन के लिए भाजपा संगठन ने मंडल स्तर पर समितियों का गठन करने के साथ संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा  सीटों में से हर विधानसभा सीट से करीब 100 लोग को चुनाव से पहले अयोध्या ले जाने का प्लान तैयार कर रही है। एक लोकसभा सीट के अंतर्गत 7-8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। ऐसे में एक लोकसभा क्षेत्र से 8 हजार लोग अयोध्या जा सकेंगे। पार्टी अयोध्या दर्शन के लिए पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ प्रबुद्ध लोगों को अयोध्या ले जाने के प्लान पर काम कर रही है।

कारसेवकों को रामलला के दर्शन कराएगी भाजपा-मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सभी कारसेवको को राममंदिर के दर्शन कराने ले जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी कारसेवकों को परिवार सहित अयोध्या ले जाकर प्रभु श्री रामलला के दर्शन कराएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1992 में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर बने कलंक के उस ढांचे को मिटाने का कार्य कारसेवकों ने किया था। कारसेवकों ने कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे। भोपाल के कोलार के पास ग्राम थुआखेड़ा के कार सेवक अचल सिंह जो वर्ष 1992 में विवादित ढांचे को गिराने गए थे वह और उनका परिवार राममंदिर के दर्शन को लेकर खुश है। अचल सिंह विवादित ढांचे पर चढ़े थे और वहां से गिरे, जिसके बाद से वे चल-फिर नहीं सकते। अचल सिंह का आधा शरीर काम नहीं करता है।

सोशल मीडिया पर एग्रेसिव कैंपेन-अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद भाजपा राममंदिर को लेकर तैयार की गई बुलकेट को घर-घऱ तक पहुंचाने की तैयारी में है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए घर-घर तक पहुंचाई जाने वाली राममंदिर बुकलेट में राममंदिर के लिए आरएसएस के संघर्ष और योगदान के साथ भाजपा की भूमिका का विस्तार से उल्लेख होगा।   

इसके साथ पार्टी सोशल मीडिया पर राममंदिर को लेकर जहां पीएम मोदी और राममंदिर निर्माण को लेकर विभिन्य वीडियो कंटेट को पोस्ट कर रही है। वहीं राममंदिर पर कांग्रेस के रूख को लेकर भाजपा ने देश में कांग्रेस की राम विरोधी छवि का नेरेटिव सेट करने के लिए एग्रेसिव कैंपेन शुरु कर दिया है। पार्टी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को बयानों को पोस्ट कर उन्हें हिंदुत्व विरोधी छवि निर्माण में जुट गई है।
<>

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

अगला लेख
More