Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

PVR INOX करेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट, टिकट के साथ मुफ्त मिलेगा पॉपकॉर्न

पीवीआर आईनॉक्स ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन बताया

हमें फॉलो करें PVR INOX करेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट, टिकट के साथ मुफ्त मिलेगा पॉपकॉर्न

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 20 जनवरी 2024 (14:32 IST)
Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस समारोह को लेकर हर किसी में उत्साह है। समारोह में भाग लेने के लिए कई दिग्गज हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। वहीं देश के लगभग हर शहर में इस दिन को विशेष बनाने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
 
अब इस भव्य आयोजन को स्पेशल बनाने के लिए पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने एक ऐलान किया है। वह 22 जनवरी, 2024 को अपने सिनेमाघरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लाइव स्क्रीनिंग करेगा। पीवीआर आईनॉक्स ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन बताते हुए कहा कि पूरे देश में इसका लाइव प्रसारण कया जाएगा। 
 
पीवीआर आईनॉक्स आज तक के जरिए इस समारोह का देश के 70 से अधिक शहरों में स्थित अपने 160 से ज्यादा सिनेमाघरों में सीधा प्रसारण करेगा। समारोह की लाइव स्क्रीनिंग सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। 
 
PVR INOX ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस खल पल के अवसर पर हमसे जुड़े और 22 जनवरी, 2024 को PVR और INOX में अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन की लाइव स्क्रीनिंग देखें। इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए अपनी सीट बुक करें और प्रत्येक टिकट के साथ निःशुल्क पॉपकॉर्न कॉम्बो का आनंद लें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में परफॉर्म करेंगी जाह्नवी कपूर