बिना चुनाव लड़े BJP ने सूरत लोकसभा सीट जीती, मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित

कांग्रेस कर रही है कोर्ट जाने की तैयारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (16:50 IST)
Mukesh Dalal elected unopposed: गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभानी का नामांकन पत्र रद्द हो गया है और बसपा समेत अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा पर्चा वापस लेने के बाद दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इससे पहले मध्य प्रदेश के खजुराहो में सपा और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था। हालांकि खजुराहो में चुनाव होगा। 
ALSO READ: गुजरात की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने नाम वापस लिया
डमी उम्मीदवार का भी पर्चा रद्द : उल्लेखनीय है कि रविवार को निर्वाचन अधिकारी ने सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भाणी का नामांकन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में प्रथम दृष्टया विसंगति होने के बाद रद्द कर दिया था। कुम्भाणी का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले सुरेश पडसाला का नामांकन पत्र भी रद्द कर दिया था।
 
भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सूरत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहला कमल भेंट किया है। मैं सूरत लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं।

अन्य सभी उम्मीदवारों ने पर्चा लिया वापस : सूरत में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया। इसलिए भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी ने दलाल को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी दे दिया है। 
<

VIDEO | Surat District Collector gives Member of Parliament (MP) certificate to BJP's Mukesh Dalal, who was elected unopposed from Surat Lok Sabha seat after all other candidates withdrew from the fray. #LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/0raJgl8RGu

— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2024 >निलेश दलाल के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले जिन उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया है, उनमें सोहेल शेख (लॉग पार्टी), जयेश मेवाड़ा (ग्लोबल रिपब्लिक पार्टी), प्यारेलाल भारती (बसपा), भरत प्रजापति (निर्दलीय), अजीत सिंह उमट (निर्दलीय), रमेश बरैया (निर्दलीय) और किशोर डायनी (निर्दलीय ) हैं। 

कोर्ट जाने की तैयारी : कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही ह। उन्होंने कहा कि पार्टी की लीगल टीम इस पर गंभीरता से विचार कर रही है कि इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाए या फिर सुप्रीम कोर्ट में। उन्होंने कहा कि इस  मामले में पार्टी अंत तक लड़ाई लड़ेगी।
ALSO READ: Lok Sabha Election : क्‍या गुजरात की 26 सीटों पर BJP का कब्जा रहेगा बरकरार, निर्णायक भूमिका निभाएंगे ये प्रमुख मुद्दे...
मप्र के खजुराहो में भी हुआ था पर्दा रद्द : उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट पर भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया था। हालांकि खजुराहो सीट पर अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए वहां निर्विरोध निर्वाचन संभव नहीं हो सका। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

अगला लेख
More