Pilibhit Lok Sabha Seat: पीलीभीत से BJP काट सकती है वरुण गांधी का पत्ता, किसका नाम है रेस में?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 19 मार्च 2024 (17:24 IST)
Varun Gandhi News: पीलीभीत लोकसभा सीट यूपी की सबसे अहम सीटों में आती है। यहां से भाजपा नेता वरुण गांधी चुनाव मैदान में उतरते हैं, लेकिन इस बार बीजेपी वरुण का पत्‍ता काट सकती है। सूत्रों का दावा है कि इस सीट से योगी सरकार के मंत्रियों का नाम रेस में चल रहे हैं।

इनमें योगी आदित्‍यनाथ सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद और संजय गंगवार के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि इस बारे में फैसला सीईसी की बैठक में ही होगा।

क्‍या हो सकती है वजह : बता दें कि पिछले कुछ समय से वरुण गांधी लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं। इस वजह से वे विवादों में भी रहे। केंद्र सरकार से लेकर योगी सरकार तक वरुण गांधी ने सब पर निशाना साधा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनका टिकट कट सकता है।

क्‍या अखिलेश से संपर्क में हैं : कई बार तो ऐसी भी खबरें आई कि वरुण गांधी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के संपर्क में है और समाजवादी पार्टी भी ज्वाइन कर सकते हैं। इतना ही नहीं उनकी मां और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी के टिकट पर भी संशय बरकरार है।

निगेटिव फीडबैक मिला : दरअसल, भाजपा अपने नेताओं का रिकॉर्ड चेक करने के लिए सर्वे कराती है। जिसमें गांव, तहसील, ब्लॉक और जिले स्तर से नेताओं के बारे में पूछा जाता है। सूत्र यह भी बताते हैं कि वरुण गांधी का फीडबैक ग्राउंड जीरो से नकारात्मक आया है। आम जनता से उनका कनेक्‍शन कमजोर हुआ है। ऐसे में कहा जा रहा है कि CEC की बैठक में वरुण गांधी को टिकट नहीं देने पर सहमति बन गई है। इस सीट से बीजेपी यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को मैदान में उतार सकती है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More