अमित शाह बोले, भारत जोड़ो यात्रा का समापन 4 जून को 'कांग्रेस ढूंढो यात्रा' से होगा

नरेन्द्र मोदी सेंचुरी मारकर 400 की दौड़ में बहुत आगे निकल गए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 2 मई 2024 (18:17 IST)
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बरेली (यूपी) में गुरुवार को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी के 'शहजादे' राहुल गांधी ने चुनाव अभियान की (Rahul Gandhi) शुरुआत 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) से की थी, मगर इसका समापन अगली 4 जून को 'कांग्रेस ढूंढो यात्रा' से होगा।

ALSO READ: अमित शाह का कांग्रेस पर हमला, फर्जी जनसमर्थन के लिए मेरा फेक वीडियो जारी किया
 
नरेन्द्र मोदी सेंचुरी मारकर 400 की दौड़ में बहुत आगे निकल गए : उन्होंने दावा किया कि 2 चरणों के चुनाव में कांग्रेस दूरबीन से भी नजर में नहीं आ रही है और नरेन्द्र मोदी सेंचुरी मारकर 400 की दौड़ में बहुत आगे निकल गए हैं। शाह ने कहा कि यह चुनाव नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। यह चुनाव हमारे देश के अर्थतंत्र को संसार का तीसरे नंबर का अर्थ तंत्र बनाने का चुनाव है। यह चुनाव 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है। यह चुनाव आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का चुनाव है।
 
शाह ने किया अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र : गृहमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए इस मुद्दे पर भी कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि 70 साल से कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मसले को अटका रही थी, भटका रही थी, लटका रही थी। आपने नरेन्द्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, तब मोदी ने 5 ही साल में केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा करके 'जय श्रीराम' कर दिया।

ALSO READ: फेक वीडियो मामले में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, भाजपा आरक्षण के पक्ष में
 
ये नेता प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं गए : उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजे जाने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं गए, क्योंकि उन्हें अपने 'वोट बैंक' वालों का डर था कि अगर वहां जाएंगे तो वोट नहीं मिलेगा शाह ने कहा कि आपको मालूम है न कि कौन सा वोट बैंक है उनका?
 
शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेशजी खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और सोनियाजी बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। जो अपने बेटे, बेटी, पत्नी, भाई, भतीजे को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजनीति में हो, वे बरेली के युवाओं का भला कैसे कर सकता है? उनका भला केवल और केवल गरीब घर से आए हुए नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं।

ALSO READ: Lok Sabha Elections 2024 : देश को मजबूर नहीं मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, बेगूसराय में बोले गृह मंत्री अमित शाह
 
सपा के शासन में पूरे यूपी में देसी कट्टे बनाने के कारखाने थे : केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सपा के शासन में पूरे उत्तरप्रदेश में देसी कट्टे बनाने के कारखाने थे। आज कट्टों की जगह उत्तरप्रदेश में तोप और मिसाइल बनाने का कारखाना लगा है, जो 'पाकिस्तान पर गोले बरसाने का काम करेंगे।' उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तरप्रदेश में जहां वाहन चोरी का कुटीर उद्योग चलता था, उसकी जगह भाजपा के शासन में वाहन बनाने की फैक्टरियां लग रही हैं। यहां के बेरोजगार युवा चेन झपटमारी कर रहे थे, उसकी जगह आज चिकित्सा उपकरण बनने का काम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव प्रचार के सियासी रंग, गृहमंत्री अमित शाह ने ‘महाराज’ को सराहा, ‘दिग्गी राजा’ की परमानेंट विदाई की भरी हुंकार
 
काशी विश्वनाथ बाबा को फिर से सम्मान दिया : काशी विश्वनाथ का गलियारा औरंगजेब तोड़कर गया था, तब से यह जस का तस पड़ा हुआ था। मोदी ने बाबा काशी विश्वनाथ के गलियारे को बनाकर बाबा को फिर से सम्मान देने का काम किया है।
 
शाह ने कहा कि आज मैं अखिलेश बाबू से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक सोनिया-मनमोहन की सरकार थी। आपने उत्तरप्रदेश को क्या दिया? सोनिया मनमोहन की सरकार ने 10 साल में उत्तरप्रदेश को 4 लाख करोड़ रुपए दिए। नरेन्द्र मोदी ने 10 साल में उत्तरप्रदेश को 18 लाख करोड़ रुपए दिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख
More