अखिलेश यादव का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन की बनेगी सरकार, 140 सीट के लिए तरस जाएगी BJP

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 20 मई 2024 (19:03 IST)
Akhilesh Yadav's claim regarding India alliance : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि सरकार तो बदलेगी ही बदलेगी, इनका मंत्रिमंडल बदलेगा और साथ-साथ मीडिया मंडल भी बदल जाएगा। इस बार चुनाव में देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी।
ALSO READ: CM योगी के सामने BJP सांसद के बिगड़े बोल, अखिलेश यादव को बताया गुंडों का सरदार
2024 का चुनाव बहुत अलग होता जा रहा : यादव ने बस्ती और डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में चिलचिलाती धूप में उमड़ी भीड़ का स्वागत करते हुए कहा, 2024 का चुनाव बहुत अलग होता जा रहा है। इस चुनाव में देखने को मिल रहा कि जनता ने हर सीमाएं तोड़ दीं। पूरी तरह ‘इंडिया’ गठबंधन को समर्थन के लिए जनता निकल पड़ी है।
ALSO READ: पीएम मोदी ने बताया, क्यों टूट गया अखिलेश यादव का दिल?
मतदाताओं से ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, भाजपा के अच्छे दिन तो आए नहीं, कम से कम चार जून को इनको हराकर खुशियों के दिन तो ले आओ। उन्होंने कहा, भाजपा के लोग ‘400 पार’ का नारा दे रहे थे। इस बार याद रखना कि देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी।
 
भाजपा वालों के चुनावी पंडाल खाली हैं : सपा प्रमुख ने दावा किया कि केवल बदलाव नहीं आ रहा है, सरकार तो बदलेगी ही बदलेगी, इनका मंत्रिमंडल बदलेगा और साथ-साथ मीडिया मंडल भी बदल जाएगा। हालांकि मीडिया मंडल से उनका क्या मतलब है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया। यादव ने दावा करते हुए कहा, भाजपा वालों के चुनावी पंडाल खाली हैं। उनके पंडालों में कोई नहीं जाता। उनके पंडालों में विभागों के अधिकारी और कर्मचारी कपड़े बदलकर बैठ रहे हैं। आजकल जनता भाजपा नेताओं को सुनने नहीं पहुंच रही है।
 
किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, आप देख लेना जब सातवें चरण में चुनाव पहुंचेगा, जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा। और जो लोग संविधान बदलना चाहते हैं, उन्‍हें जनता बदल देगी। उन्होंने कहा, अभी तक तो हम बोलते थे कि सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए हैं, लेकिन नई जानकारी मिल रही है कि भाजपा ने उनका लगभग 25 लाख करोड रुपए का कर्ज माफ किया है। जिस तरह से भाजपा ने 25 लाख करोड़ रुपए उद्योगपतियों का माफ किया है, ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार के सत्ता में आने पर किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा।
 
चुनावी बॉण्ड के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का चंदा वसूलने का आरोप : यादव ने कहा, न केवल कर्ज माफ होगा बल्कि किसानों की कानूनी अधिकार की मांग भी पूरी होगी, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए भी कानूनी अधिकार दिलाने का काम होगा। सपा प्रमुख ने भाजपा पर ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का डर दिखाकर बड़े-बड़े उद्योगपतियों से चुनावी बॉण्ड के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का चंदा वसूलने का आरोप लगाते हुए कहा, याद रखना, अगर कोई एक हजार करोड़ रुपए देता है तो वह दो हजार करोड़ रुपए मुनाफा भी कमाएगा। चुनावी बॉण्ड से न सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है, बल्कि इसने महंगाई बढ़ाने का भी काम किया।
ALSO READ: 8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल
यादव ने बिना नाम लिए बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक दल है जिसका एक विधायक गलती से जीत गया है, लेकिन उन्होंने अंदर ही अंदर भाजपा से हाथ मिला लिया है। बहुजन समाज के लोगों से अपील है कि लोग (भाजपा) संविधान को बदलकर हक छीनना चाहते हैं, इसलिए चुनाव में वोट करते समय बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान को बचाने का काम करना। बस्ती और डुमरियागंज में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आगामी 25 मई को मतदान होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More