AIADMK ने जारी की Lok Sabha के लिए 16 उम्मीदवारों की अंतिम सूची

10 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में सीधा मुकाबला

Lok Sabha elections
वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 21 मार्च 2024 (15:56 IST)
AIADMK releases final candidates list: तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने चेन्नई में गुरुवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के लिए 16 उम्मीदवारों की अपनी अंतिम सूची जारी की और एकमात्र पुडुचेरी संसदीय (parliamentary) क्षेत्र के लिए भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की। यहां 10 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में सीधा मुकाबला होगा।
 
2 उम्मीदवार चिकित्सक हैं : अन्नाद्रमुक प्रमुख ए.के. पलानीस्वामी ने जी. प्रेमकुमार को श्रीपेरुमबुदूर लोकसभा सीट से और एस. पशुपति को वेल्लोर सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी के दोनों उम्मीदवार चिकित्सक हैं। सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने क्रमश: श्रीपेरुमबुदूर और वेल्लोर निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अनुभवी नेता टी.आर. बालू और कथिर आनंद को नामित किया है। कथिर आनंद शीर्ष नेता और जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन के बेटे हैं।
 
10 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में सीधा मुकाबला : सत्तारूढ़ द्रमुक और मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक के बीच 10 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में सीधा मुकाबला होगा। अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ने क्रमशः पुडुचेरी लोकसभा सीट और विलावनकोड विधानसभा सीट के लिए जी तमिजवेंदन और यू रानी को नामित किया। विलावनकोड सीट पर उपचुनाव 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ होगा। यह सीट विजयधरानी के इस्तीफे के कारण खाली हुई थी। विजयधरानी विधायक पद छोड़ने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं थी।
 
राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव : श्रीपेरुमबुदूर और वेल्लोर के अलावा पलानीस्वामी ने धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, तिरुपुर, नीलगिरि (एससी), कोयंबटूर, पोलाची, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, मयिलादुथुराई, शिवगंगा, थूथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्नियाकुमारी के लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। पलानीस्वामी ने 20 मार्च को जारी पहली सूची में 16 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। राज्य की 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव होंगे।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

LoC से सटे उड़ी को भूतिया शहर बना दिया पाक गोलाबारी ने

भारत को कैसे मिलेगा POK, सेना के पूर्व DGMO ने बताया तरीका

अमेरिका में कर लगने से भारतीयों के लिए घर पैसा भेजना होगा महंगा

पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब करेंगे भारत के सांसद, कांग्रेस से कौन कौन?

नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुई बहादुर K9 सिपाही ‘रोलो’!

अगला लेख