Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया है और यहां के 7 संसदीय क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए समन्वयकों की घोषणा की है। दोनों दलों ने ऐसा इसलिए किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव प्रचार सुचारू और प्रभावी तरीके से हो।
इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के 2 घटकों के बीच सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत कांग्रेस ने 7 में से 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आम आदमी पार्टी शेष 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 7 चरणों के चुनाव के 6ठे दौर में 25 मई को मतदान होना है।
आप ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस के साथ जमीनी स्तर पर चुनाव प्रचार समन्वय शुरू करने के उद्देश्य से आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने समन्वय समिति का गठन किया है जिसमें समन्वय की पूरी जिम्मेदारी दुर्गेश पाठक को सौंपी गई है। दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
दिल्ली कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष और पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस और आप दोनों दिल्ली के 7 लोकसभा क्षेत्रों में से प्रत्येक के लिए एक पर्यवेक्षक की घोषणा करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव प्रचार सुचारू और प्रभावी तरीके से हो।
उन्होंने कहा कि सभी 7 सीटों पर 'इंडिया' के संयुक्त प्रचार अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए शुक्रवार को समन्वय समिति की बैठक होगी। कार्यक्रमों में 'इंडिया' गठबंधन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सभी 7 निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक बैठकें और रोड शो शामिल होंगे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta