गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां एक चुनावी सभा में भाजपा के लिए प्रचार करते हुए भारतीय सेना को मोदीजी की सेना करार दिया। विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए रविवार को आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के लिए जो असंभव था, वह अब भाजपा के शासन में संभव हो गया है।
योगी ने कहा कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदीजी की सेना आतंकवादियों को गोली और गोला देती है, यही अंतर है। कांग्रेस के लोग मसूद अजहर के नाम के आगे 'जी' लगाते हैं ताकि आतंकवाद को बढ़ावा मिले।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए जो नामुमकिन था, वह अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए मुमकिन है, क्योंकि जहां मोदीजी हैं, वहां नामुमकिन भी मुमकिन बन जाता है। मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने आए आदित्यनाथ ने इससे पहले केंद्र के 5 और राज्य के 2 साल के शासन के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और योजनाओं को गिनाया। (भाषा)