नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के फोटो से छेड़छाड़ कर मीम बनाने वाली बंगाल यूथविंग की भाजपा कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पहले अपने फैसले में कहा कि प्रियंका शर्मा को आपत्तिजनक तस्वीर के लिए ममता से लिखित में माफी मांगनी होगी, लेकिन बाद अदालत ने माफी की शर्त को हटा दिया।
अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि कि इस तरह के मीम शेयर नहीं किए जाने चाहिए थे। बचाव के वकील एनके कौल ने कहा कि माफी मांगने के निर्देश से अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ संदेश जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इस मीम के चलते सोशल मीडिया पर ममता का खूब मजाक बना था। इसके तहत प्रियंका चोपड़ा द्वारा गाला में पहनी गई ड्रेस वाली तस्वीर के साथ ममता का चेहरा लगा दिया था। इसके चलते प्रियंका को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। प्रियंका छेड़छाड़ वाला फोटो शेयर करने के आरोप मे 10 मई से जेल मे हैं।