लखनऊ। एक तरफ अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायमसिंह यादव की बड़ी बहू डिंपल यादव का कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना तय हो गया। आधिकारिक रूप से उनके नाम की घोषणा भी कर दी गई है, लेकिन मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को सपा ने टिकट नहीं दिया।
सपा के पूर्व मुखिया मुलायमसिंह यादव ने अपर्णा यादव को संभल से लोकसभा चुनाव लड़ाने की सिफारिश की थी, लेकिन अखिलेश ने उन्हें टिकट नहीं दिया। अपर्णा मुलायम की दूसरी पत्नी के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी की चौथी लिस्ट में भी अपर्णा का नाम नहीं था। इतना ही नहीं, पार्टी ने संभल से शफीक उर रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाकर रही-सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया है।
मुलायम संभल सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं, जबकि शिवपाल यादव भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। ऐसे में मुलायम की मंशा थी कि इस सीट पर छोटी बहू को चुनाव लड़ा दिया जाए, लेकिन अखिलेश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। अब ये भी अटकलें हैं कि अपर्णा यादव विरोधी खेमे में चली जाएं।
यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपर्णा ने योगी से मुलाकात की थी। योगी भी अपर्णा और प्रतीक यादव की गौशाला देखने के लिए गए थे। गत विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव विधानसभा चुनाव भी हार गई थीं।
यह भी माना जा रहा है कि अपर्णा अपने चाचा ससुर शिवपाल के साथ भी जा सकती हैं और संभल में सपा उम्मीदवार को चुनौती दे सकते हैं। पहले भी अपर्णा शिवपाल यादव के मंच पर कई बार नजर आ चुकी हैं।