Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

सोशल मीडिया पर रॉबर्ट वाड्रा ने की बड़ी गलती, जमकर उड़ा मजाक

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया पर रॉबर्ट वाड्रा ने की बड़ी गलती, जमकर उड़ा मजाक
, सोमवार, 13 मई 2019 (08:17 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा यहां मतदान के बाद स्याही लगी अपनी उंगली के साथ भूलवश पराग्वे के ध्वज वाली ‘इमोजी’ पोस्ट करने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बना। 
 
हालांकि उन्होंने बाद में पराग्वे के ध्वज की जगह भारतीय तिरंगा पोस्ट किया और अपनी गलती कबूल की, लेकिन वे ट्विटर यूजर्स की आलोचनाओं से नहीं बच सके। 
webdunia
उन्होंने स्याही लगी अपनी उंगली के साथ एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारा अधिकार, हमारी ताकत। हर किसी को बाहर निकलकर वोट करना चाहिए, हमें सभी के सहयोग की जरूरत है ताकि हम अपने प्रियजनों के लिए संयुक्त भविष्य और हमारे देश के लिए एक धर्मनिरपेक्ष, सुरक्षित, लाभकारी भविष्य बना सकें। उन्होंने अपनी इस पोस्ट के साथ लाल, सफेद और नीले रंग का पराग्वे के ध्वज की इमोजी भी साझा की।
webdunia
कुछ ही घंटे बाद उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में बदलाव किया और भारतीय ध्वज के साथ एक और पोस्ट साझा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा भारत मेरे दिल में बसता है और मैं तिरंगे को सलाम करता हूं।
 
पोस्ट में पराग्वे के झंडे का इस्तेमाल करना मेरी भूल थी। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि आप सभी जानते हैं कि यह गलती से पोस्ट किया गया था, लेकिन आपने मेरी गलती पर ध्यान दिलाने का फैसला किया जबकि कई अन्य ऐसे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा करने की जरूरत है। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए लिखा कि मुझे दु:ख हुआ, लेकिन कोई बात नहीं। मेरी दुआएं आपके साथ हैं...।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'कब्र' वाले बयान पर गिरिराज सिंह को चुनाव आयोग की चेतावनी