राहुल गांधी का ऐलान, दी जाएंगी 22 लाख सरकारी नौकरियां

Webdunia
सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (16:22 IST)
धौलपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पिछले 5 वर्ष में 15 अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक वर्ष में 22 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
 
गांधी आज धौलपुर के सैंपऊ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी न्याय योजना से पूरे देश को फायदा होने वाला है तथा 10 लाख युवाओं को देश की पंचायत में रोजगार दिया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी के आने से लोगों ने माल खरीदना बंद किया। इससे फैक्ट्रियां बंद हो गईं और नौकरियां कम हो गईं तथा बेरोजगारी बढ़ गई। उन्होंने कहा कि न्याय योजना से लोगों के जेब में पैसा आएगा तो वे माल खरीदेंगे। फैक्ट्रियां शुरू होंगी और रोजगार बढ़ेगा।
 
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने पिछले 5 वर्ष में 15 अमीर लोगों के खाते में 5 लाख करोड़ से अधिक रुपए डाले। उन्होंने राफेल सौदे में उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर धौलपुर-करौली रेलवे ब्राडगैज लाइन का काम रोकने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो इस कार्य को फिर से शुरू कराया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनावों के समय कांग्रेस ने किसानों का 10 दिन में कर्जा माफ करने का वादा किया और राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर इसे पूरा भी किया जबकि श्री मोदी ने किसानों एवं युवाओं के साथ झूठे वादे किए। 
 
उन्होंने चिकित्सा एवं शिक्षा में सुधार के लिए सरकारी अस्पताल एवं विश्वविद्यालय बनाने तथा ब्लॉक स्तर पर स्कूल एवं अस्पताल खोले जाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि कानून में बदलाव लाकर व्यापार खोलने के लिए तीन साल तक सरकारी अनुमति की जरूरत नहीं होगी।
 
गांधी ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने आर्थिक सलाहकार से देश के गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में रुपए डालने का फॉर्मूला समझा और इसके बाद उन्होंने गरीब के खाते में साल में 72 हजार रुपए डालने की बात कही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, गहरे दबाव क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

अगला लेख
More