राहुल गांधी का ऐलान, दी जाएंगी 22 लाख सरकारी नौकरियां

Webdunia
सोमवार, 29 अप्रैल 2019 (16:22 IST)
धौलपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पिछले 5 वर्ष में 15 अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर एक वर्ष में 22 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी।
 
गांधी आज धौलपुर के सैंपऊ में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी न्याय योजना से पूरे देश को फायदा होने वाला है तथा 10 लाख युवाओं को देश की पंचायत में रोजगार दिया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि नोटबंदी एवं जीएसटी के आने से लोगों ने माल खरीदना बंद किया। इससे फैक्ट्रियां बंद हो गईं और नौकरियां कम हो गईं तथा बेरोजगारी बढ़ गई। उन्होंने कहा कि न्याय योजना से लोगों के जेब में पैसा आएगा तो वे माल खरीदेंगे। फैक्ट्रियां शुरू होंगी और रोजगार बढ़ेगा।
 
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने पिछले 5 वर्ष में 15 अमीर लोगों के खाते में 5 लाख करोड़ से अधिक रुपए डाले। उन्होंने राफेल सौदे में उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाया। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर धौलपुर-करौली रेलवे ब्राडगैज लाइन का काम रोकने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो इस कार्य को फिर से शुरू कराया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनावों के समय कांग्रेस ने किसानों का 10 दिन में कर्जा माफ करने का वादा किया और राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर इसे पूरा भी किया जबकि श्री मोदी ने किसानों एवं युवाओं के साथ झूठे वादे किए। 
 
उन्होंने चिकित्सा एवं शिक्षा में सुधार के लिए सरकारी अस्पताल एवं विश्वविद्यालय बनाने तथा ब्लॉक स्तर पर स्कूल एवं अस्पताल खोले जाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि कानून में बदलाव लाकर व्यापार खोलने के लिए तीन साल तक सरकारी अनुमति की जरूरत नहीं होगी।
 
गांधी ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने आर्थिक सलाहकार से देश के गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में रुपए डालने का फॉर्मूला समझा और इसके बाद उन्होंने गरीब के खाते में साल में 72 हजार रुपए डालने की बात कही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख