अबकी बार प्रधानमंत्री पद के दावेदारों की भरमार, हर बड़ा नेता पीएम पद के लिए कर रहा दावेदारी...

Webdunia
बुधवार, 23 जनवरी 2019 (13:20 IST)
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए विपक्षी महागठबंधन ने कोलकाता में अपना ट्रेलर दिखा दिया है। ममता के मंच पर करीब 22 विपक्षी पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर बीजेपी की एनडीए के खिलाफ लड़ने का ऐलान किया। इस मंच पर राहुल गांधी और मायावती को छोड़कर सभी विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता दिखाई दिए। महागठबंधन में यह तो साफ नहीं हुआ कि लोकसभा में इस गठबंधन में से कौन प्रधानमंत्री का चेहरा होगा, लेकिन विपक्षी महागठबंधन में शामिल हर पार्टी का बड़ा नेता अपने मन में प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा लिए पीएम पद की दावेदारी करता नजर आ रहा है। जानिए कौन हैं वे नेता...


1. राहुल गांधी : राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश विधानसभाओं में कांग्रेस को जीत दिलाने वाले राहुल गांधी महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बड़े दावेदार कहे जा सकते हैं। अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने बड़े नेता के रूप में अपनी छवि को निखारा है और कांग्रेस को सियासी मजबूती दी है।

2. ममता बनर्जी : तृणमूल प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावों के लिए कोलकाता में रैली की कमान संभाली। फायर नेता ममता भी महागठबंधन के लिए पीएम पद की दावेदारी कर रही हैं। ममता ने अपने सियासी शो में विपक्ष के हर बड़े नेता को लाने की कोशिश की और वे कामयाब भी रहीं।

3. मुलायम सिंह : सपा-बसपा गठबंधन की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान जब अखिलेश यादव से यह पूछा गया था कि वे मायावती को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देंगे तो उन्होंने इन शब्दों में अपनी बात कही थी कि 2019 में अगला प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से ही होगा। स्पष्ट न कहते हुए उन्होंने मुलायम के मन की बात कह दी तो सपा प्रमुख मुलायम पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं।

4. मायावती : समाजवादी पार्टी से गठबंधन के बाद बसपा प्रमुख मायावती के मन में भी पीएम पद के लिए लालसा होगी। जब उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री वाले सवाल का जवाब दिया तो वे मुस्करा रही थीं।

5. चन्द्रबाबू नायडू : कभी एनडीए के साथी रहे टीडीपी नेता, आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपना खेमा बदल लिया है। वे कोलकाता में आयोजित ममता के 'सियासी शो' में नजर आए थे। चन्द्रबाबू नायडू ने फरवरी महीने में आंध्रप्रदेश की राजधानी अमरावती में विपक्षी दलों की दूसरी बड़ी एकजुटता रैली का आयोजन करने का ऐलान किया है। इससे वे भी पीएम पद के लिए अपनी दावेदारी दर्शा रहे हैं।

6. ये भी नहीं हैं पीछे : महागठबंधन में शरद पवार, शरद यादव, एचडी दैवेगोड़ा जैसे नेता भी शामिल हैं। ऐसे कई बड़े क्ष‍त्रप खुलकर तो पीएम पद की दावेदारी नहीं जता रहे हैं, लेकिन ऐसे नेताओं के मन में भी कहीं न कहीं पीएम के पद को लेकर लालसा है और मौका आने पर ये नेता दावेदारी में पीछे नहीं रहेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा

Tahawwur Rana : तहव्वुर राणा को मिलेगी उसके हर गुनाह की सजा, बनी 5 वकीलों की टीम, जनरल तुषार मेहता अध्यक्ष

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 3 राइफल और 3 ग्रेनेड बरामद

अगला लेख