Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजनीति पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- मैं लाऊंगा बदलाव, भाजपा ने कहा सियासत के सर्कस में बाकी थी जोकर की इंट्री...

हमें फॉलो करें राजनीति पर बोले रॉबर्ट वाड्रा- मैं लाऊंगा बदलाव, भाजपा ने कहा सियासत के सर्कस में बाकी थी जोकर की इंट्री...
, सोमवार, 25 फ़रवरी 2019 (13:00 IST)
प्रियंका गांधी के बाद अब उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की सक्रिय राजनीति में प्रवेश की चर्चाएं तेज हो गई हैं। फेसबुक पर रॉबर्ट पर लिखी पोस्ट के बाद बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव लड़ने के पोस्टर भी लगा दिए हैं। दूसरी भाजपा ने रॉबर्ट वाड्रा के सक्रिय राजनीति में आने पर तंज कसा है। भाजपा ने कहा कि सियासत के सर्कस में जोकर की एंट्री बाकी थी।
 
प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की खबरें सुर्खियों में है। मुरादाबाद में यूथ कांग्रेस की तरफ से कुछ पोस्‍टर्स लगे हैं, जिसमें लिखा है, 'रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है। न्यूज एजेंसी एनएनआई ने जब रॉबर्ट वाड्रा से राजनीति में आने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पहले मैं अपने ऊपर लगे निराधार आरोपों से बरी हो जाऊं, फिर राजनीति में कदम रखूंगा। लोग इस बात को जानते हैं कि मैं बदलाव कर सकता हूं।
webdunia
वाड्रा के राजनीति में आने की अटकलों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सियासी सर्कस में जोकर की एंट्री बाकी थी, अब दिखाई पड़ रही है। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि रॉबर्ट वाड्राजी आपका उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है। ये जो पी-आर (Priyanka-Rahul) सियासी सर्कस है। उस पी-आर सियासी सर्कस में जोकर की एंट्री बाकी थी और जोकर की एंट्री अब दिखाई पड़ रही है।
 
वाड्रा ने हाल ही में फेसबुक पोस्ट में सक्रिय राजनीति में आने की इच्छा जताई थी। वाड्रा ने अपने एक लंबे फेसबुक पोस्‍ट में उत्तरप्रदेश में काम करने के अपने अनुभव को खास बताया और कहा कि एक बार आरोप खत्‍म हो जाने के बाद वह 'बड़ी भूमिका' में लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने के इच्‍छुक हैं। फिलहाल वे मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Pulwama attack : जब फूटेगा सिंधु का 'परमाणु बम', पढ़ें सिंधु नदी से जुड़ी संपूर्ण कहानी...