सुन लो दीदी, पश्चिम बंगाल आपकी जागीर नहीं है-नरेन्द्र मोदी

Webdunia
दमदम। पश्चिम बंगाल में अपनी आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कान खोलकर सुन लो ममता दीदी, पश्चिम बंगाल आपकी जागीर नहीं है। बंगाल में सुप्रीम यहां की जनता है। 
 
दमदम में गुरुवार को अपनी दूसरी रैली में मोदी ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि ममता के अहंकार की वजह से राज्‍य में हिंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि दीदी बंगाल को अपनी निजी संपत्ति समझने की भूल कर रही हैं। आप चुनाव आयोग को और सुरक्षा बलों को जमकर गालियां दे रही हैं। ये वही संस्थाएं हैं, जिन्होंने कभी आपकी मदद की थी। 
 
उन्होंने कहा कि दीदी को लगता था कि वे सुप्रीम पॉवर हैं, लेकिन सुप्रीम पॉवर तो सिर्फ बंगाल की जनता है। हिंसा का रास्ता छोड़ दीजिए। आप दिन को रात कहने लगेंगी, तो सच्चाई कभी बदल नहीं जाएगी। दरअसल, आपकी सत्ता जा रही है, आपकी जमीन खिसक चुकी है, पश्चिम बंगाल के लोगों ने आपको नकार दिया है। दीदी कान खोल कर सुन लो, ये पश्चिम बंगाल आपकी और आपके भतीजे की जागीर नहीं है।
 
मोदी ने कहा कि ममता और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का अहंकार इतना बढ़ गया है कि उन्होंने देश की रक्षा में जुटे सपूतों को भी नहीं छोड़ा है। इनके नेता उन्हें भगाने और मारने की सरेआम धमकी देते हैं। यही तरीका तो जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज भी अपनाते हैं। मोदी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बोलते हुए कहा कि दीदी आपको यूपी, बिहार और ओडिशा वालों से समस्या है, लेकिन जो रात के अंधेरे में सीमा को लांघकर, चोरी-छुपे यहां आते हैं उनसे समस्या नहीं है।
 
ममता का मीम बनाने वाली प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी पर पीएम ने कहा कि मजाक करने पर बेटियों को जेल में डाला जा रहा है। जय मां काली और जय श्रीराम कहने भर से ही बंगाल के युवाओं को जेल में ठूंसा जा रहा है। 23 मई को जब फिर एक बार हमारी सरकार आएगी, तब घुसपैठियों का हिसाब होगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

ज्योति मल्होत्रा का ISI कनेक्शन, एजेंट से अंतरंग संबंध और वॉट्सऐप, स्नेपचैट से जासूसी, ये है चौंकाने वाली कहानी

क्या आप में है जासूस वाला जज़्बा, जानें भारत में कैसे बनें सफल डिटेक्टिव या इंटेलिजेंस ऑफिसर

मध्य प्रदेश में घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेंगे 25000 रुपए

बेंगलुरु बारिश से बेहाल, कई इलाके पानी में डूबे, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, 5 लोगों की मौत

लालबाग पैलेस के जीर्णोद्धार एवं उद्यान पुनर्विकास के लिए मुख्यमंत्री यादव ने किया भूमिपूजन

अगला लेख