Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टिकट ना मिलने से खफा मुरलीमनोहर जोशी ने कहा- नहीं करूंगा ऐलान, अमित शाह को बताना था पहले

हमें फॉलो करें टिकट ना मिलने से खफा मुरलीमनोहर जोशी ने कहा- नहीं करूंगा ऐलान, अमित शाह को बताना था पहले
, मंगलवार, 26 मार्च 2019 (11:29 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बाद अब मुरलीमनोहर जोशी का भी टिकट काट दिया गया है। जोशी वर्तमान में उत्तरप्रदेश के कानपुर से सांसद हैं। पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है। जब पार्टी की ओर से संगठन महासचिव रामलाल ने जोशी को इस बात की जानकारी दी तो इस पर वह खफा हो गए।
 
 
दरअसल, सोमवार को बीजेपी के संगठन महासचिव रामलाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरलीमनोहर जोशी से मुलाकात की थी। रामलाल ने मुरलीमनोहर जोशी से कहा कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि आपको चुनाव नहीं लड़वाया जाए। रामलाल ने कहा कि पार्टी चाहती है कि आप पार्टी ऑफिस आकर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करें।
ALSO READ: आडवाणी के बाद मुरली मनोहर जोशी का भी टिकट कटा, स्टार प्रचारकों में भी नहीं मिली जगह
 
हालांकि, पार्टी की इस अपील को मुरलीमनोहर जोशी ने सीधे तौर पर नकार दिया। जोशी ने कहा कि ये पार्टी के संस्कार नहीं हैं, अगर हमें चुनाव ना लड़वाने का फैसला हुआ है तो कम से कम पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को हमें आकर सूचित करना चाहिए। मुरली मनोहर जोशी ने साफ कहा कि वह पार्टी दफ्तर आकर इसकी घोषणा नहीं करेंगे।
 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीजेपी दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी का गांधीनगर से टिकट कटने पर काफी बवाल हुआ था। गांधीनगर से अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ रहे हैं। आडवाणी का टिकट कटने पर शत्रुघ्न सिन्हा समेत कांग्रेस के नेताओं ने भी सवाल खड़े किए थे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर