नई दिल्ली। प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी के परमाणु बम संबंधी बयान पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान का पक्ष लेते हुए मोदी पर निशाना साधा और कहा कि पाक के परमाणु बम क्या ईद के लिए रखे गए हैं?
महबूबा ने ट्वीट कर कहा कि अगर भारत ने न्यूक्लियर बम दिवाली के लिए नहीं रखा है तो क्या पाकिस्तान ने इसे ईद के लिए रखा है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस तरह की निम्न स्तर की राजनीति से दूर रहना चाहिए। यह पहला मौका नहीं है जब मुफ्ती ने पाकिस्तान का पक्ष लिया है। इससे पहले भी वे इस तरह की हरकतें करती रही हैं।
क्या कहा था मोदी ने : रविवार को एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आए दिन हमारे पास न्यूक्लियर बटन है, न्यूक्लियर बटन है, यहीं कहते थे। अखबार वाले भी कहते थे पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है। तो हमारे पास क्या है? ये दिवाली के लिए रखा है क्या? हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी, उसे कटोरा लेकर घूमने के लिए मजबूर कर दिया है।