मोदी ने कहा- कांग्रेस के पास तो मामाओं की फौज है, कुछ लोगों की नींद उड़ गई है

Webdunia
शनिवार, 30 मार्च 2019 (17:23 IST)
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि उनकी सरकार पिछले पांच वर्षों में जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है और ‘चौकीदार’ कांग्रेस परिवार और आतंकवादियों की रातों की नींद हराम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास तो क्वात्रोची और मिशेल जैसे मामाओं की फौज है।
 
मोदी ने असम के मोरन और गोहपुर की चुनावी रैलियों में कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विकासात्मक गतिविधियों को सूचीबद्ध करते हुए जनता से पूछा कि क्या वे उनके प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।
 
क्या चौकीदार आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा : मोदी ने भीड़ से कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यह चौकीदार आपकी उम्मीदों पर खरा उतरा है? क्या आप लोग अपने चौकीदार से खुश हैं? जिसका जवाब तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दिया गया, लेकिन कुछ लोग रात को सो नहीं पा रहे हैं जिनमें से एक कांग्रेस परिवार है और दूसरे आतंकवादी हैं।
 
प्रधानमंत्री चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के अपने पहले दौरे पर आए हैं। आगामी चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगियों की जीत की भविष्यवाणी करते हुए प्रधानमंत्री ने दावा किया कि 11 अप्रैल को जब मतदान शुरू होगा तो उसके बाद कांग्रेस मौन हो जाएगी।
 
मोदी ने बालाकोट हवाई हमले के संदर्भ में कहा कि पहली बार हमने आतंकवादियों के घर में घुसकर उन्हें मारा। क्या यह आपको पसंद आया। क्या आप इस कार्रवाई से खुश और संतुष्ट है? लेकिन कांग्रेस घबराई हुई है। पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है, लेकिन कांग्रेस की नींद उड़ी हुई है।
 
दमदार सरकार या दागदार सरकार : मोदी ने कहा कि हमने एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण किया और हम विश्व में ऐसा करने वाले चौथे देश बन गए हैं। क्या आप खुश हैं, लेकिन कांग्रेस के आंखों से आंसू छलक रहे हैं। मोदी ने जनता से सवाल किया कि अब जनता को निर्णय करना है कि वह ‘दमदार सरकार’ चाहती है या ‘दागदार सरकार’ है। क्या आप एक निर्णायक सरकार चाहते हैं या केवल एक ही नारा देने वाली सरकार चाहते हैं?
 
असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपनी सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तभी मजबूत हो सकता है, जब असम और पूर्वोत्तर राज्य मजबूत होंगे। हम इसके लिए काम कर रहे हैं। मैं जब फिर अगले पांच वर्षों के लिए जनादेश प्राप्त करूंगा तो मैं सोऊंगा नहीं और जश्न नहीं मनाऊंगा बल्कि मैं और अधिक जोश के साथ काम करूंगा। कांग्रेस का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि वे चौकीदार और चायवाले से नफरत करते हैं।
 
कांग्रेस के पास मामाओं की फौज : मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास क्वात्रोची और क्रिश्चियन मिशेल जैसे मामाओं की फौज है, लेकिन कोई भी मामा देशहित से बड़ा नहीं हो सकता है। ये ऐसे मामा हैं, जिन्होंने देश को लूटने में कांग्रेस का साथ दिया। मोदी ने कहा कि भारत को धोखा देने वालों और लूटने वालों के साथ देश से लेकर विदेश तक में क्या हो रहा है, आप टीवी पर देखते ही होंगे। प्रारंभ में प्रधानमंत्री ने असमिया में अपना भाषण शुरू किया और असमिया नववर्ष रोंगाली बिहू की शुभकामनाएं दीं और राज्य के नायकों को श्रद्धांजलि दी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aurangzeb को लेकर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा का बयान, तो हिन्दू बचते ही नहीं

RSS नेता भैयाजी जोशी के बयान के बाद मुंबई में भड़का मराठी विवाद, BJP आई बचाव में

Ultraviolette Tesseract e-scooter : फ्यूचर टेक्नोलॉजी के साथ आया सस्ता इलेकिट्रक स्कूटर, सिर्फ 999 रुपए...

Supreme Court ने बताया ED की शक्तियों से जुड़े फैसले पर कब होगी सुनवाई

चीन ने ठोकी ताल, ट्रम्प के टैरिफ पर दी खुली जंग की चुनौती, कहा- हर मोर्चे पर तैयार

सभी देखें

नवीनतम

Share Bazaar की सपाट क्लोजिंग, Sensex में रही 7 अंक की गिरावट, Nifty भी टूटा

प्रणब मुखर्जी स्मारक के पास बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन का स्मारक

IFS अधिकारी रावत ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की

Chhattisgarh: नारायणपुर में 40 लाख रुपए के इनामी 11 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

कर्नाटक में स्कूलों में सप्ताह में 6 दिन मिलेंगे अंडे और केले

अगला लेख
More