कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बुधवार को उस वक्त अपना आपा खो दिया जब पत्रकार उनसे राज्य में कल मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हुए रिकॉर्ड मतदान के बारे में प्रश्न पूछने उनके पास गए थे।
मुख्यमंत्री ने प्रश्न पूछ रहे पत्रकारों को झिड़कते हुए कहा, 'दूर रहो'। दरअसल मामला सुबह का है जब मुख्यमंत्री यहां सरकारी गेस्ट हाउस से बाहर निकल रहे थे। विजयन ने प्रश्न पूछ रहे पत्रकारों से कहा, ‘मारी निलक्कू अंगोटू’ जिसका मतलब होता है ‘दूर रहो’।
उल्लेखनीय है कि केरल में इस लोकसभा चुनाव में 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले 30 साल में सबसे अधिक है। राज्य में लोकसभा की 20 सीटें हैं। अधिक से अधिक सीट जीतने के लिए सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ के बीच कड़ा मुकाबला है। (भाषा)