गुरुदासपुर से सनी देओल को प्रत्याशी बनाने पर विनोद खन्ना की पत्नी ने भाजपा पर लगाया आरोप

Webdunia
रविवार, 28 अप्रैल 2019 (00:11 IST)
नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से अभिनेता सनी देओल को चुनाव मैदान में उतारे जाने से परेशान पूर्व केंद्रीय मंत्री और अभिनेता विनोद खन्ना की विधवा कविता खन्ना ने शनिवार को कहा कि वे महसूस करती हैं कि उन्हें त्याग दिया गया है और खारिज कर दिया गया है, क्योंकि आखिरी घड़ी में उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया।
 
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव नहीं लड़ेंगी। कविता ने यहां संवाददाता सम्मेलन में गुरदासपुर से उनकी उम्मीदवारी पर गौर नहीं करने पर भाजपा पर उनके साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। विनोद खन्ना ने इस लोकसभा क्षेत्र का 4 बार प्रतिनिधित्व किया था।
 
उन्होंने कहा कि मैंने महसूस किया कि मुझे त्याग दिया गया है और खारिज कर दिया गया है। मुझे बिलकुल महत्वहीन महसूस कराया गया। पार्टी से किसी ने भी यह कहने के लिए मुझसे बात नहीं की कि दूसरा उम्मीदवार है। जब वे (सनी देओल) भाजपा में शामिल हुए तब मैं दिल्ली में थी। यदि उसने (पार्टी ने) मुझे बुलाया होता तो मैं जाती। मुझसे कई अन्य दलों ने संपर्क किया है।
 
भाजपा ने मंगलवार शाम को देओल को गुरदासपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस फैसले को कविता के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है जिन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की उम्मीद थी। गुरदासपुर में लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहीं कविता ने कहा कि पार्टी से कई आश्वासन मिलने के बाद वे नामांकन पत्र भरने के लिए तैयार थीं लेकिन आखिरी घड़ी में उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि मैंने आहत महसूस किया, क्योंकि मैं समझती हूं कि पार्टी को उम्मीदवार तय करने का हक है, परंतु ऐसा करने का एक तरीका है। जिस तरीके से यह किया गया, मैंने महसूस किया कि मुझे त्याग दिया गया है और खारिज कर दिया गया है।
 
कई सालों तक कैंसर से जूझने के बाद 2017 में विनोद खन्ना गुजर गए थे। उससे पहले उन्होंने 1998, 1999, 2004 और 2014 में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था। वर्ष 2017 के गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सुनील जाखड़ विजयी हुए थे। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का खतरा, 2 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

कश्मीर में चुनाव खत्म होते ही शुरू हो गए आतंकी हमले

पीएम नरेंद्र मोदी रूस के लिए रवाना, जानिए भारत के लिए क्यों खास है दौरा?

BRICS Summit : सम्मेलन से पहले चीन ने कहा- एक सकारात्मक और स्थिर शक्ति बना हुआ है ब्रिक्स

17 दिनों बाद जूनियर डॉक्टर्स ने खत्म की भूख हड़ताल, CM ममता से मुलाकात के बाद लिया फैसला

अगला लेख
More