लोकसभा चुनाव 2019 : चुनाव के खिलाफ कश्मीरी पत्थरबाजों ने भी मैदान संभाला

सुरेश डुग्गर
शुक्रवार, 29 मार्च 2019 (19:52 IST)
जम्मू। लोकसभा चुनावों के लिए कश्मीर में दोहरा प्रचार होने लगा है। एक इसके समर्थन में और दूसरा विरोध में। विरोध में प्रचार करने वालों का आलम यह है कि वे पत्थरबाजों का सहारा भी लेने लगे हैं। ऐसे में सुरक्षाधिकारियों ने राजनीतिक दलों को ऐसे माहौल से अपना बचाव खुद करने को कहा है, जहां पत्थरबाजी की आशंका हो, क्योंकि उनका कहना है कि पत्थरबाजी से सुरक्षा कवच मुहैया करवा पाना लगभग असंभव होता है।
 
दरअसल, नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा के पूर्व स्पीकर मुबारक गुल गुरुवार को चुनाव विरोधी तत्वों के पथराव में बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उनका एक कार्यकर्ता जख्मी हो गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच हल्का बल प्रयोग कर हिंसक तत्वों को खदेड़ा। आधिकारिक तौर पर किसी भी पुलिस अधिकारी ने पथराव की पुष्टि नहीं की है।
 
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व स्पीकर मुबारक गुल श्रीनगर-बड़गाम संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे पार्टी प्रमुख डॉ. फारुक अब्दुल्ला के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गए थे। गोरीपोरा नूरबाग में गुरुवार शाम को गुलाम मोहम्मद डार के घर एक बैठक हुई थी।

बैठक के बाद जब वे वहां से निकलने लगे तो शरारती तत्वों ने चुनाव विरोधी नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया। हालांकि मुबारक गुल वहां से सुरक्षित निकल गए लेकिन उनके एक कार्यकर्ता को चेहरे पर पत्थर लगा है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
 
जानकारी के लिए चुनाव प्रचार करने वालों पर पत्थरबाजी करने का सिलसिला कोई नया भी नहीं है। पिछले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भी पत्थरबाज अपना रंग दिखा चुके हैं। यहां तक कि फारुक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला तथा महबूबा मुफ्ती समेत कई वरिष्ठ नेता भी पत्थरबाजी का स्वाद कई बार चख चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने भारतीय महिलाओं और बच्चो को बख्शा, पुरुष को लगाई बेड़ियां

दूसरी क्‍लास की बच्‍ची को टीचर ने ऐसा थप्‍पड मारा कि आंख का रेटिना ही डैमेज हो गया, परिजन ने की पुलिस में शिकायत

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

इंदौर में साफ किए गए नाले में किया गया योग, 2 शहरों के महापौर हुए शामिल

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

अगला लेख
More