जम्मू। जम्मू पुंछ संसदीय सीट के लिए भाजपा व कांग्रेस में सीधा मुकाबला है। ऐसे में दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने मंगलवार शाम 6 बजे प्रचार थमने से पहले जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगाया था।
रमण भल्ला ने गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया तो भाजपा के उम्मीदवार सांसद जुगल किशोर शर्मा ने राजौरी जिले के नौशहरा में रोड शो किया। पैंथर्स पार्टी के उम्मीदवार प्रो. भीमसिंह व डोगरा स्वाभिमान संगठन के उम्मीदवार चौधरी लालसिंह ने भी अंतिम दिन प्रचार में पूरा जोर लगाया।
जम्मू कश्मीर में संसदीय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार शाम को प्रचार का शोर खत्म हो गया। अब 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में संसदीय क्षेत्र के 24 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 20,47299 मतदाता करेंगे।
भाजपा ने यहां अपने सांसद शर्मा को फिर से उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने अपने पूर्व मंत्री भल्ला को उम्मीदवार बनाया है। भले ही इस संसदीय सीट के लिए 24 उम्मीदवार मैदान में हों लेकिन असली मुकाबला दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के बीच ही है। वर्ष 1998 के बाद से इस सीट के लिए भाजपा व कांग्रेस में टक्कर चल रही है। इससे पहले जम्मू-पुंछ में हमेशा कांग्रेस का पलड़ा ही भारी रहा था।
संसदीय क्षेत्र चार सीमांत जिलों जम्मू, सांबा, राजौरी व पुंछ जिलों पर आधारित है। वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा विजयी रहे थे। कुल पड़े 13,05,078 वोटों में से 6,19,995 वोट जुगल को मिले थे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मदन लाल शर्मा को ढाई लाख वोटों से अधिक के अंतर से पराजित किया था। संसदीय क्षेत्र चार जिलों जम्मू, सांबा, राजौरी व पुंछ जिलों पर आधारित है।