भोपाल। महाराष्ट्र पुलिस के वरिष्ठ एवं शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे को लेकर दिए गए बयान के सिलसिले में भोपाल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भोपाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को शनिवार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुश्री ठाकुर से एक दिन में नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। इसमें मुख्य रूप से करकरे को लेकर दिए गए बयान के बारे में स्थिति स्पष्ट करने की बात कही गई है। सूत्रों ने कहा कि जवाब मिलने के बाद विधिवत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक टीम नेताओं और प्रत्याशियों के भाषणों पर निगरानी रखती है। निगरानी टीम की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर के मामले में रिपोर्ट पेश करने के लिए भोपाल कलेक्टर से कहा गया है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के शहीद पुलिस अधिकारी को लेकर दिए गए बयान की चारों ओर आलोचना हुई है। (वार्ता)