Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रामपुर में हो रहा है द्रौपदी का चीरहरण, भीष्म की तरह रहने की गलती न करें मुलायम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mulayam Singh Yadav
, सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (09:21 IST)
लोकसभा में चुनाव प्रचार के साथ ही नेताओं की बयानबाजियां भी तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के दिग्गज और रामपुर से उम्मीदवार आजम खान के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले महिला आयोग ने आजम खान से जवाब तलब किया और अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनके बयान पर पलटवार किया है। सुषमा ने ट्वीट कर लिखा कि रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है, मुलायम सिंह मौन साधने की गलती न करें।
Mulayam Singh Yadav

सुषमा स्वराज ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि मुलायम भाई, आप समाजवादी पार्टी के पितामह हैं। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है, आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती न करें। मुलायम भाई, आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीरहरण हो रहा है। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिए।

सुषमा ने अपने ट्वीट में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और जया बच्चन को भी टैग किया है।
Mulayam Singh Yadav

आजम खान ने दिया यह बयान : रामपुर में अपने संबोधन के दौरान आजम खान ने बिना नाम लिए भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, जिसको हम उंगली पकड़कर रामपुर लाए, आपने 10 साल जिनसे प्रतिनिधित्व कराया...उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनका अंडरवियर खाकी रंग का है।

तो नहीं लड़ूंगा चुनाव : विवाद बढ़ता देख आजम खान ने बाद में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया है। उन्होंने कहा था कि अगर कोई यह सिद्ध कर दे कि मैंने किसी का नाम लेकर निशाना साधा है, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ई-टेंडर मामले में इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम का ओएसडी गिरफ्तार