केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों के टूटने का खतरा

विकास सिंह
भोपाल। केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने के बाद अब बीजेपी की नजर मध्य प्रदेश पर टिक गई है। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में सत्तारुढ़ पार्टी कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई है। कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता चुनाव हारकर अब सियासी परिदृश्य पर सक्रिय भूमिका में नजर नहीं आएंगे। वहीं 15 साल बाद सत्ता में वापस लौटने वाली कांग्रेस के लिए अब अपनी सरकार बचाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

6 महीने पहले सूबे के विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस किसी को अपने बल पर बहुमत नहीं मिला था। 114 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़े दल के रूप में सामने आई थी तो भाजपा कांग्रेस से सिर्फ 5 सीटें पीछे रहकर लगातार चौथी बार सरकार बनाने से चूक गई थी। निर्दलीय और बसपा, सपा के समर्थन से कांग्रेस सरकार बनने के बाद बीजेपी के सभी बड़े नेता पहले दिन से ही कमलनाथ सरकार के कभी भी गिरने की भविष्यवाणी करते आ रहे हैं।

वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने भाषण में खुद इस बात का ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिर जाएगी और फिर एक बार भाजपा की सरकार होगी। ऐसे में अब जब केंद्र में फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है तब कमलनाथ सरकार के भविष्य पर फिर सवाल खड़ा हो गया है।

कांग्रेस विधायकों के टूटने का खतरा : लोकसभा चुनाव के बाद अब देशभर की नजर मध्य प्रदेश पर टिक गई है। मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ का दावा है कि बीजेपी विधायकों को मंत्री पद का लालच और करोड़ों रुपए का ऑफर देकर अपने साथ लाने की कोशिश में है। इसके बाद प्रदेश में सियासी हलचल फिर बढ़ गई है।

भाजपा नेता दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के कई विधायक उनके साथ आने को तैयार हैं। मध्यप्रदेश का सियासी इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि भाजपा कैसे ऐनवक्त पर कांग्रेस के बड़े नेताओं को अपने पाले में करके लोगों को भौंचक्का कर देती है। मध्य प्रदेश कांग्रेस जिसमें कई क्षत्रप और गुट हैं, उसके सभी नेता अब चुनाव हार चुके हैं। ऐसे में इन गुटों के विधायकों को एकजुट रखना मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार शिवअनुराग पटैरिया का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार का भविष्य आने वाले दिनों में तय होगा, अगर मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने विधायकों को संभालकर रख पाए तो सरकार चलेगी नहीं तो गिर जाएगी। शिवअनुराग साफ शब्दों में कहते हैं कि कमलनाथ विधायकों को एकजुट तभी रख पाएंगे जब उनको सिंधिया और दिग्विजय का साथ मिलेगा। इसके साथ ही भाजपा के सरकार गिराने के सवाल पर पटैरिया कहते हैं कि राजनीति में सत्ता प्राप्त करना किसी भी दल का अंतिम लक्ष्य होता है और भाजपा उससे कोई अलग नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

पांव पांव वाले भैया शिवराज, फिर निकलेंगे पदयात्रा पर

Samsung Galaxy S25 Edge की मैन्यूफैक्चरिंग अब भारत में ही

Ranya Rao Gold Smuggling Case : कर्नाटक के गृहमंत्री के ठिकानों पर ED का छापा, डीके शिवकुमार बोले- शादी के तोहफे

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अस्पताल में, CBI ने भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल की

US के बाद EU के Tax Plan ने निकाली चीन की चीख

अगला लेख