लोकसभा चुनाव 2019 : अस्का लोकसभा सीट पर बीजद व भाजपा के बीच दिलचस्प मुकाबला

Webdunia
सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (17:49 IST)
अस्का (ओडिशा)। सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) का गढ़ माने जाने वाली दक्षिणी ओडिशा की अस्का लोकसभा सीट पर नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पार्टी और भाजपा के बीच इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
 
बीजद ने स्वयं सहायता समूह की 68 वर्षीय सदस्य प्रमिला बिसोई को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने ओडिशा के पूर्व मंत्री एवं दिग्गज नेता राम कृष्ण पटनायक की बेटी अनिता सुभादर्शिनी को उतारा है। कांग्रेस भाकपा के रामकृष्ण पांडा का समर्थन कर रही है। भाकपा पहले इस सीट से एक बार जीत चुकी है।
 
अस्का लोकसभा सीट से भावनात्मक जुड़ाव रखने वाले मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि अस्का में इतिहास बनेगा और यह स्वयं सहायता समूह की एक महिला को संसद और 4 महिलाओं को विधानसभा में भेजकर पूरे देश को एक रास्ता दिखाएगा।
 
अस्का लोकसभा सीट काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है, क्योंकि नवीन पटनायक और उनके पिता दिवंगत बीजू पटनायक इस सीट से सांसद रह चुके हैं। मुख्यमंत्री की महिला सशक्तीकरण मुहिम का चेहरा माने जाने वाली प्रमिला ने अपनी जीत का भरोसा जताया है। सत्तारूढ़ पार्टी को 2014 के चुनाव में 60 फीसदी वोट मिले थे।
 
नवीन पटनायक को अपना तुरूप का इक्का बताते हुए प्रमिला ने कहा कि बीजद के विकास कार्य मुख्य चुनावी मुद्दा है। पहला चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी अनिता सुभादर्शिनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छवि और अपने पिता-माता के प्रभाव को भुनाने की कोशिश कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि हालांकि मैं पहली बार चुनाव लड़ रही हूं लेकिन मैंने कई बार अपने पिता और मां के चुनावों की कमान संभाली है। दूसरी ओर कांग्रेस के समर्थन के साथ भाकपा उम्मीदवार इस सीट को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। भाकपा के दुती कृष्ण पांडा 1971 में इस सीट से निर्वाचित हुए थे।
 
भाकपा प्रत्याशी रामाकृष्ण पांडा ने कहा कि इलाके के लोग बीजद और भाजपा दोनों को नकार देंगे, क्योंकि झूठे वादे करने के कारण उनसे मोहभंग हो गया है। यह सीट पिछले 2 दशकों से बीजद का गढ़ रही है। कांग्रेस ने इस सीट से आखिरी बार 1991 में जीत का स्वाद चखा था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

सासाराम में युवक की हत्‍या, पुलिस पर पथराव, 8 लोग गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात, क्‍या है फसाद की जड़?

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

चलती कार में आग कैसे लग सकती है? इन 6 संकेतों से पहचानें, कहीं आपकी कार खतरे में तो नहीं?

अगला लेख