दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार के एलान में देरी से संघ नाराज!

विकास सिंह
गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (08:25 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट माने जाने वाली भोपाल से अब तक बीजेपी के उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं होने पर संघ की नाराजगी की खबर आ रही है।

भोपाल में बुधवार को संघ की बैठक में संघ के नेताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के खिलाफ अब तक बीजेपी के उम्मीदवार के नाम का नहीं एलान होने पर नाराजगी जताई। संघ से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बैठक में संघ के नेताओं ने साफ कहा उम्मीदवार के नाम पर असमंजस होने से चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं और पार्टी समर्थक वोटरों में संदेश ठीक नहीं जा रहा है।

इसके साथ ही अब जब चुनाव के लिए प्रचार अभियान में कम समय बचा है। ऐसे में बीजेपी चुनाव प्रचार अभियान में पिछड़ती भी जा रही है। इसलिए बीजेपी को जल्द से जल्द अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर देना चाहिए। संघ से जुड़े सूत्र बताते हैं कि बैठक में भोपाल से प्रत्याशी को लेकर भी संघ के नेताओं से फीडबैक लिया गया।

भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने दिग्विजय को जब से अपना उम्मीदवार बनाया है। उसके बाद पार्टी ने उम्मीदवार कौन हो इसको लेकर पेंच फंसता हुआ दिख रहा है। अब तक मध्यप्रदेश में बीजेपी इक्कीस सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है लेकिन भोपाल, विदिशा और इंदौर जैसी सीटें जो उसका गढ़ कहलाती है उस पर नाम का एलान नहीं कर सकी है।
 
दिग्विजय को रोकने के लिए खास रणनीति - भोपाल जो संघ का गढ़ माना जाता है उस पर दिग्विजय सिंह को रोकने के लिए संघ ने खास रणनीति बनाई है। बैठक में संघ से जुड़े सभी अनुषांगिक संगठनों को चुनाव में जुट जाने के निर्देश भी दिए गए। लोकसभा चुनाव के समय भोपाल के विद्याभारती में हुई इस बैठक में संघ के सभी आनुषांगिक संगठनों के प्रचारक शामिल हुए, जिसमें संघ के सभी कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग में जाने के निर्देश दिए गए।

संघ से जुड़े सूत्र बताते है कि बैठक में इस बात पर भी मंथन हुआ कि कैसे चुनाव में अधिक से अधिक बीजेपी के पक्ष में मतदान कराया जा सके। भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी का 1989 से लगातार कब्जा है। इस बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कांग्रेस ने भोपाल सीट पर जीत की राह तलाशने के लिए अपने सबसे बड़े चेहरे दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है। दिग्विजय सिंह के मैदान में आने के बाद संघ लगातार एक्टिव हो गया है। चुनावी जानकार भी मानते हैं कि भोपाल में असली मुकाबला संघ बनाम दिग्विजय ही होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें ट्रंप ने बनाया डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस

Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा भाव

LIVE: प्रयागराज में चौथे दिन भी छात्रों का प्रदर्शन, तोड़ी बैरिकेडिंग

अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी को खत्म कर देंगे ट्रम्प...!

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

अगला लेख
More