Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

UP में नेताओं पर भड़का सांड, पहले योगी तो अब अखिलेश की सभा में मचाया गदर, जो दिखा उसे पटका

Advertiesment
हमें फॉलो करें kannauj
, शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (08:54 IST)
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब समाजवादी पार्टी की रैली में एक सांड ने जमकर उत्पात मचाया। सांड को सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हटाने की कोशिश कर ही रहे थे ‍कि एक हेलकॉप्टर भी आ गया। इससे सांड भड़क गया सभास्थल पर दौड़ लगा दी। सांड ने वहां जमकर गदर मचाया और जो भी सामने आया उसे पटककर घायल कर दिया। 
 
सपा नेता और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश और बसपा सुप्रीमो मायावती आने वाले थे। पर इस सांड ने ऐसा कहर बरपाया की सभी हैरान रह गए। 
 
kannauj
सांड को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगड और सपा कार्यकर्ताओं को भी उसे पकड़ने में पसीना आ गया। आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सांड को पकड़कर वहां से निकाला गया। 
 
kannauj
अखिलेश ने ट्वीट किया, ' विकास पूछ रहा है: आजकल आप देख रहे हैं कि नहीं कि किस तरह अनाथ सांड़ों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है?
 
kannauj
आज रैली में एक सांड़ अपना ज्ञापन देने घुस आया और भाजपा सरकार  का गुस्सा बेचारे सिपाही पर निकाल डाला, जब उसे बताया कि ये उनको बेघर करने वालों की रैली नहीं है, तब जाकर वो शांत हुआ।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बनारस में मोदी के भव्य मेगा शो का क्या होगा असर? क्या आसपास की सीटों पर भाजपा के वोट बढ़ेंगे?