Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नौकरी पाने की उम्र

विजयशंकर चतुर्वेदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें नौकरी पाने की उम्र
NDND
जिनकी चली जाती है नौकरी पाने की उम्र

उनके आवेदन पत्र पड़े रह जाते हैं दफ्तरों में

तांत्रिक की अँगूठी भी

ग्रहों में नहीं कर पाती फेरबदल

नहीं आता बरसोंबरस कहीं से कोई जवाब

कमर से झुक जाते हैं वे

हालाँकि इतनी भी नहीं होती उमर

सब पढ़ा-लिखा होने लगता है बेकार

बढ़ी रहती हैं दाढ़ी की खूँटियाँ

कोई सड़क उन्हें नहीं ले जाती घर

वे चलते हैं सुरंगों में

और चाहते हैं कि फट जाए धरती

उनकी याद्दाश्त एक पुल है

कभी-कभार कोई साथी

नजर आता है उस पर बैठा हुआ

वे जाते हैं

और खटखटाते हैं पुराने बंद कमरे

वहाँ कोई नहीं लिपटता गले से

webdunia
NDND
चायवाला बरसों से बूढ़ा हो रहा है वहीं

मगर बदल जाते हैं लड़के साल दर साल

जिनकी चली जाती है नौकरी पाने की उम्र

वे सोचते हैं नए लड़कों के बारे में

और पीले पड़ जाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi