दुनिया में महिलाओं की बराबरी को लेकर जब भी बात उठती है तो घर से बाहर के काम में उनकी हिस्सेदारी को इसका एक पैमाना बताया जाता है। दुनिया में वो कौन से देश हैं जहां कामकाजी लोगों की जमात में ज्यादा महिलाएं शामिल हैं।
लिथुआनिया
50.6 प्रतिशत
लातविया
50.2 प्रतिशत
मोजाम्बिक
54.8 प्रतिशत
नेपाल
51.8 प्रतिशत
रवांडा
51.5 प्रतिशत
सियेरा लियोन
50.1 प्रतिशत
वर्जिन आइलैंड्स(यूएस)
50.6 प्रतिशत
बुरुंडी
52.4 प्रतिशत