रिपोर्ट : आंद्रेयास बेकर
दुनियाभर में तमाम चीजों की कीमतें हाल में दोगुनी तक बढ़ गई हैं जिनमें गेहूं भी है। कीमतों में वृद्धि के लिए यूक्रेन पर रूस का हमला भी जिम्मेदार है। डीडब्ल्यू ने गेहूं की कीमतों में तेजी का कारण जानने की कोशिश की है।
फरवरी के अंत तक कुछ लोगों को गेहूं के व्यवसाय में काफी लाभ दिख रहा था। पिछले कई साल से वैश्विक स्तर पर इसकी कीमत 200 यूरो प्रति टन के आस-पास बनी हुई थी लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध ने सब कुछ बदल दिया। रूस के यूक्रेन पर हमले की वजह से गेहूं की वैश्विक कीमत 400 यूरो प्रति टन तक पहुंच गई है, यानी लगभग दोगुनी हो गई है। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है, खासकर गरीब देशों के लिए जो कि अपनी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा खाने-पीने की चीजों पर ही खर्च करते हैं।
दुनियाभर में करीब 785 मिलियन टन गेहूं का उत्पादन होता है और इसका सिर्फ एक चौथाई हिस्सा ही वैश्विक बाजार में बेचा जाता है। ज्यादातर गेहूं, उन देशों के नागरिक अपने दैनिक उपभोग में खर्च करते हैं जहां इसका उत्पादन होता है। गेहूं की गुणवत्ता और कीमत क्षेत्रों के हिसाब से अलग-अलग होती है।
वैश्विक विपणन के दो प्लेटफॉर्म
हालांकि गेहूं आमतौर पर एक स्थानीय उत्पाद है लेकिन इसकी कीमतें कमोडिटी एक्सचेंज नाम के उन वैश्विक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर तय होती हैं, जो खासतौर पर इसीलिए बने होते हैं। क्लॉपेनबर्ग स्थित कृषि उत्पादों के विपणन में वित्तीय सेवा देने वाली कंपनी काक टर्मिनहांडेल से जुड़े वोल्फगांग साबेल कहते हैं कि दुनियाभर में गेहूं के विपणन से जुड़ी 2 महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म हैं- शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड यानी सीबीओटी और पेरिस स्थित यूरोनेक्स्ट। ये दोनों एक्सचेंज वैश्विक मानकों के आधार पर कीमतें तय करने के लिए नियम और शर्तें बनाते हैं। कीमतें सिर्फ मांग और पूर्ति के आधार पर तय होती हैं।
मानकों के आधार पर कीमतें तय करने का मतलब यह है कि वस्तु की मात्रा और गुणवत्ता को खासतौर पर ध्यान में रखा जाता है और कीमतें तय करने में इन दोनों का कड़ाई से पालन किया जाता है, मसलन गेहूं की कीमत का निर्धारण इन मापदंडों के आधार पर होता है, यूरोपीय संघ में पैदा होने वाले 50 टन गेहूं जिसमें 11 फीसदी प्रोटीन हो और नमी की मात्रा अधिकतम 15 फीसदी हो। गेहूं के इस मानक के आधार पर दुनियाभर में उसके विपणन का आधार तय होता है।
साबेल कहते हैं कि गेहूं के उत्पादकों, व्यापारियों और रिफाइनरों के लिए एक्सचेंज मार्केट में जो कीमतें तय होती हैं, वही उनके लिए थोक कीमतें होती हैं और उन्हीं के आधार पर आगे चलकर गेहूं से बनने वाले उत्पादों की कीमतें तय होती हैं। हालांकि स्थानीय स्तर पर बाजार की स्थिति के अनुसार कीमतों में कुछ अंतर भी आ जाता है।
बीमा और अनुमान
वैश्विक बाजार के लिए कीमतें निर्धारित करने के अलावा सीबीओटी और यूरोनेक्स्ट गेहूं के व्यापार में लगी कंपनियों और लोगों को कई और सुविधाएं भी देती हैं ताकि उन्हें बाजार की अनिश्चितताओं की वजह से नुकसान न होने पाए। साबेल इसे एक उदाहरण के जरिए समझाते हैं। वो कहते हैं कि मान लीजिए कि कोई मिल 1पाउंड यानी 500 ग्राम के आटे के बहुत सारे पैकेट बनाने और उन्हें सितंबर तक देने के लिए किसी सुपर मार्केट चेन से डील कर रही है। सितंबर में गेहूं की कीमत क्या होगी, यह किसी को पता नहीं है। लेकिन इन एक्सचेंज के जरिए गेहूं खरीद के लिए एक फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट खरीदा जा सकता है।
फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट वो कॉन्ट्रेक्ट हैं, जो सीबीओटी और यूरोनेक्स्ट के जरिए इसलिए किए जाते हैं ताकि भविष्य में किसी वस्तु की कीमतों के घटने-बढ़ने का असर न पड़े। इस स्थिति में मिल कॉन्ट्रेक्ट कर लेगी लेकिन गेहूं वो तब खरीदेगी जबकि उसे आटे के पैकेट डिलीवर करने हैं। मिल को गेहूं की वही कीमत देनी होगी जो कॉन्ट्रेक्ट करते समय थी। सितंबर में यदि कीमत बढ़ भी जाती है, तो भी उस पर कोई असर नहीं होगा।
साबेल कहते हैं, मान लीजिए कि गेहूं मिल ने 300 यूरो में खरीदा है और सितंबर में कीमत इससे ज्यादा 400 यूरो प्रति टन है। तो गेहूं मिल का मालिक अपने सप्लायर को पहले तो ज्यादा कीमत देगा लेकिन जिससे उसने फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट किया होगा, वो इसे 100 यूरो प्रति टन वापस कर देगा। यानी फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट की वजह से गेहूं मिल के मालिक को गेहूं की वही कीमत सितंबर में भी चुकाने पड़ेगी जो कीमत उससे पहले थी। फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट दो साल तक के लिए खरीदे जा सकते हैं।
गणना का सवाल
साबेल बताते हैं कि कीमतों में उछाल जैसी स्थिति से बचने के लिए किसान भी फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट्स का फायदा ले सकते हैं, मसलन यदि कोई किसान 300 यूरो का कॉन्ट्रेक्ट करता है और गेहूं की कीमत अचानक 400 यूरो हो जाती है तो किसान गेहूं को 400 यूरो में बेच सकता है लेकिन 100 यूरो उसे उस व्यक्ति या एजेंसी को चुकाने होंगे जिससे उसने फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट किया होगा।
लेकिन यह घाटा कई बार तब फायदे में तब्दील हो सकता है, जब गेहूं की कीमत घट जाती है। यदि यही कीमत घटकर 200 यूरो पर पहुंच गई तो फ्यूचर कॉन्ट्रेक्ट के जरिए उसे 100 यूरो की भरपाई हो जाएगी।