Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'विवाह हड़ताल' क्यों कर रहे हैं भारत के मर्द

हमें फॉलो करें 'विवाह हड़ताल' क्यों कर रहे हैं भारत के मर्द

DW

, सोमवार, 31 जनवरी 2022 (15:32 IST)
'विवाह हड़ताल' के समर्थकों का तर्क है कि वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाना विवाह को एक खतरनाक संस्था बना देगा। इसका नतीजा ये होगा कि उनके खिलाफ आधारहीन आपराधिक आरोप लगेंगे।

वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में शामिल किए जाने के खिलाफ पैरवी करने के लिए भारतीय पुरुषों के एक समूह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है। भारतीय पुरुषों ने यह कदम तब उठाया जब दिल्ली हाईकोर्ट ने वैवाहिक बलात्कार के अपराधीकरण की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की।

देश में पिछले एक दशक में बलात्कार के खिलाफ सख्त कानून बनाए गए हैं। इसके बावजूद भारत इस मामले में खुद को वैश्विक स्तर पर काफी नीचे पाता है। दुनिया में 30 से अधिक ऐसे देश हैं जहां पति पर अपनी पत्नी के साथ बलात्कार के लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता। भारत भी इनमें से एक है। वहीं 100 से अधिक देशों में वैवाहिक बलात्कार को अपराध का दर्जा दिया जा चुका है।

मौजूदा क्रिमिनल कोड के तहत, अगर कोई व्यक्ति किसी महिला के साथ उसकी सहमति के बिना या उसकी इच्छा के विरुद्ध यौन संबंध बनाता है, तो उसे बलात्कार माना जाता है। अगर कोई व्यक्ति किसी नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाता है, तो उसे भी बलात्कार माना जाता है। इसमें कुछ अपवाद भी हैं। जैसे, अगर कोई पुरुष अपनी बालिग पत्नी के साथ उसकी इच्छा के खिलाफ संबंध बनाता है, तो उसे बलात्कार नहीं माना जाता।

हालांकि वैवाहिक बलात्कार के अपराधीकरण की मांग करने वाले याचिकाकर्ता रीट फाउंडेशन और ऑल इंडिया डेमोक्रैटिक वुमन एसोसिएशन (एआईडीडब्ल्यूए) की वकील करुणा नंदी सर्वोच्च न्यायालय के पहले के फैसले का हवाला देती हैं। वह कहती हैं, एक बलात्कारी, बलात्कारी ही रहता है। पीड़िता के साथ उसकी शादी होने से उसका अपराध कम नहीं होता।

पुरुषों के हक के लिए शादी का बहिष्कार?
अदालत ने दिल्ली स्थित गैर-लाभकारी संगठन एआईडीडब्ल्यूए और दो व्यक्तियों की ओर से दायर याचिकाओं पर सुनवाई की। इन याचिकाओं में कहा गया है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 375 के तहत वैवाहिक बलात्कार को अपवाद की श्रेणी में रखना किसी महिला की गरिमा, निजी और यौन स्वतंत्रता के अधिकार और आत्म अभिव्यक्ति के अधिकार का उल्लंघन है।

इसके बाद कई पुरुष ट्विटर पर इस मामले को उछालने लगे। उन्होंने कहा कि अगर वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाता है, तो वे शादी का बहिष्कार करेंगे। ‘विवाह हड़ताल' के समर्थकों ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में शामिल करने का विरोध जताने के लिए ट्विटर पर हैशटैग #marriagestrike ट्रेंड कराया।

उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो पुरुषों को आधारहीन आरोपों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने तर्क दिया कि इससे विवाह पुरुषों के लिए एक खतरनाक संस्था बन जाएगी क्योंकि उनके मुताबिक पहले से ही मौजूद दुर्व्यवहार और दहेज से जुड़े कानूनों की वजह से पुरुषों को झूठे मामलों का सामना करना पड़ रहा है।

26 जनवरी को जब पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा था, तब सेव इंडियन फैमिली फाउंडेशन सहित कई पुरुष अधिकार संगठनों ने ट्विटर पर हैशटैग #NoRepublicDay4Men ट्रेंड कराया। उन्होंने कहा कि भारत पुरुषों के रहने लायक देश नहीं है। यहां उनके साथ 'दोयम दर्जे के नागरिकों' की तरह व्यवहार होता है। इन लोगों ने दावा किया कि भारत में महिला सशक्तिकरण के नाम पर नागरिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन हुआ है। इन संगठनों ने पुरुषों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपने मिशन को दोहराया।

हालांकि महिला अधिकार कार्यकर्ता कविता कृष्णन का मानना है कि नाराजगी उन समूहों ने जताई है जो तर्कहीन बातें कर मीडिया में बने रहना चाहते हैं। कृष्णन ने डॉयचे वेले को बताया, वे यह तर्क देते हैं कि शादी करने के बाद पुरुषों को सेक्स करने का अधिकार मिल जाता है। विवाह हड़ताल का पूरा विचार यहीं से आता है कि अगर हमें सेक्स नहीं मिला, तो हम शादी नहीं करेंगे। शादी के बदले सेक्स का विचार पूरी तरह समस्याओं से भरा हुआ है।

वैवाहिक बलात्कार पर कानूनी इतिहास
भारत की आपराधिक संहिता को औपचारिक रूप से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के रूप में जाना जाता है। यह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के तहत 1860 में पारित किया गया था। उस समय, इंग्लैंड ने ‘डॉक्ट्रिन ऑफ कॉन्वेंचर' को लागू किया था। इसके तहत शादी के बाद एक महिला के कानूनी अधिकार और दायित्व पति के नियंत्रण में आ जाते थे। पति और पत्नी को एक इकाई के रूप में चिन्हित किया गया था और पत्नी के सभी अधिकार उसके पति के अधिकार के अंदर ही समाहित कर दिए गए थे।

इसका यह भी अर्थ हुआ कि महिलाएं अपने पति की इच्छा के विरुद्ध न तो कोई संपत्ति खरीद सकती थीं और न ही किसी तरह का अनुबंध कर सकती थीं। पत्नी को अपने पति पर निर्भर माना जाता था। साथ ही, तत्कालीन कानून के मुताबिक शादी के समय ही सुरक्षा और जिम्मेदारी के बदले में एक महिला हमेशा के लिए अपने पति को यौन संबंध बनाने की सहमति दे देती थी।

विशेषज्ञों के अनुसार, वैवाहिक बलात्कार की छूट उस पुराने कानून का हिस्सा है जिसकी जड़ें औपनिवेशिक शासन से जुड़ी हैं। इस मामले में अदालत में महिलाओं का पक्ष रख रही वरिष्ठ वकील रेबेका जॉन ने पीठ से कहा कि शादी में यौन संबंधों की उम्मीद से पति अपनी पत्नी के साथ जबरन संबंध नहीं बना सकता है।

विवाह संस्था पर असर
2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का आधिकारिक रुख था कि वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में शामिल करना विवाह की संस्था को अस्थिर कर देगा और पतियों के उत्पीड़न का हथियार बन जाएगा।

हालांकि याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि 2015-16 में राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार, यौन हिंसा की शिकार 83 फीसदी से अधिक (15-49 वर्ष की आयु के बीच) महिलाओं ने कहा कि उनके पति ने उनके साथ हिंसा की। वहीं 9 फीसदी से अधिक ने कहा कि उनके पूर्व पति ने उनके साथ हिंसा की।

नंदी ने कहा, साक्ष्यों से पता चलता है कि एक महिला को अपने पति से यौन हिंसा का सामना करने की संभावना दूसरों की तुलना में 17 गुना अधिक होती है। झूठे मामलों और पुरुषों के उत्पीड़न के मामले पर उन्होंने कहा कि अदालतों ने इस बात को लगातार माना है कि किसी भी कानून के दुरुपयोग की संभावना इसे लागू न करने का आधार नहीं है। आखिर भारत में झूठे मामले पाए जाने पर अदालत कड़ी सजा देती है।

एक ओर जहां अदालत बदलती हुई परिस्थितियों में नई याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है, वहीं केंद्र सरकार ने नया हलफनामा दायर कर कहा है कि वह इस मुद्दे पर ‘रचनात्मक दृष्टिकोण' अपना रही है और विशेषज्ञों से परामर्श ले रही है।

आगे का रास्ता
वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने का विरोध कर रहे लोगों की मुख्य चिंता यह है कि इससे नया अपराध शुरू हो जाएगा। हालांकि नंदी का कहना है कि इस कानून का खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ेगा जिन्होंने अपनी पत्नी के साथ बलात्कार किया और बचे रहे।

कविता कृष्णन कहती हैं कि वैवाहिक बलात्कार को अपराध बनाए जाने का विरोध कर रहे पुरुषों को परिवार बचाने की चिंता नहीं है। वे पितृसत्तात्मक संरचना को बचाए रखना चाहते हैं। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा, परिवार संस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

अदालत वैवाहिक बलात्कार के मामले की सुनवाई कर रही है और भारत सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है। इसे देखते हुए कई महिलाओं को उम्मीद की एक नई किरण दिख रही है। कृष्णन कहती हैं, यह कदम विवाह की संस्था में लोकतंत्र को स्थापित करेगा।

अगर किसी संस्था में एक पक्ष दूसरे के अधीन हो, तो वह संस्था लंबे समय तक नहीं चल सकती। हालांकि यह तय करना जल्दबाजी होगा कि वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में शामिल करने से महिलाओं को अपने पतियों के बराबर हक मिलेगा या नहीं।
रिपोर्ट : सीरत चाबा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राणा सांगा : 80 घाव खाकर भी धड़ लड़ता रहा रणभूमि में, मातृभूमि की रक्षार्थ हुए वीरगति को प्राप्त