'घुसपैठियों' से निपटने के लिए सैनिक खेल रहे पोकेमॉन गो

Webdunia
रविवार, 5 जनवरी 2020 (00:08 IST)
कनाडा के सरकारी चैनल के हाथ लगे खुफिया दस्तावेजों से सैनिकों के पोकेमॉन गो खेलने का खुलासा हुआ। दरअसल खिलाड़ी पोकेमॉन गो खेलते हुए प्रतिबंधित इलाकों तक पहुंच जा रहे हैं।

कनाडा की सेना ने कम से कम 3 सैन्य पुलिस अफसरों को सैन्य ठिकानों पर पोकेमॉन गो गेम खेलने के आदेश दिए हैं। यह आदेश उन घटनाओं के बाद दिए गए जिसमें आम लोग गेम खेलते-खेलते सैन्य अड्डों पर 'घुसपैठ' करने लगे। कनाडा में पोकेमॉन गो ऐप 2016 में लांच हुआ था और इस खेल को खेलते हुए आम लोग संवेदनशील ठिकानों में घुसपैठ करने लगे थे। संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए कनाडा की सेना ने यह आदेश दिया है।

पोकेमॉन गो गेम खेलते हुए खिलाड़ी अधिक से अधिक काल्पनिक किरदार पकड़ने की कोशिश करता है। पोकेमॉन गो खेलने वाले इन किरदारों को पकड़ने की चाह में सैन्य ठिकानों और कई संवेदनशील इलाकों में पहुंचने लगे थे। कनाडा के संवेदनशील इलाकों में संदिग्ध लोगों के पकड़े जाने की घटनाएं बढ़ने के बाद सेना के कान खड़े हो गए। इसके बाद सेना हरकत में आई और ऐसा आदेश दिया। कनाडा के सरकारी चैनल सीबीसी के हाथ लगे गोपनीय दस्तावेजों से सैनिकों के पोकेमॉन गो खेलने का खुलासा हुआ है।

हाल ही में कनाडा के किंग्सटन स्थित सैन्य अड्डे के मेजर जेफ मोनाघन ने ईमेल में आयुक्तों को लिखा, फोर्ट फ्रोनटैनेक जैसे संवेदनशील इलाके में पोकेजिम और पोकेस्टॉप बने हैं, यह क्या है? चैनल के हाथ लगे 500 पन्नों के दस्तावेजों में से एक में मेजर जेफ मोनाघन ने अपने संदेश में लिखा, मैं पूरी ईमानदारी से कहूंगा कि यह क्या है, मुझे बिल्कुल नहीं पता है।

पूरे देश में कम से कम 3 सैन्य अफसरों को अलग-अलग सैन्य ठिकानों पर घूम-घूमकर वर्चु्अल पोकेमॉन इंफ्रास्ट्रक्चर और किरदारों को फोन और नोटबुक की मदद से ढूंढने को कहा गया है। सुरक्षा विशेषज्ञ डेविड लेवेनिक ने अपने संदेश में सुझाव दिया कि हमें 12 साल के बच्चे की मदद इस काम के लिए लेनी चाहिए।

पिछले दिनों सेना के कैंपों में आम लोगों की घुसपैठ के कई मामले सामने आए थे। एक सैन्य ठिकाने के मुख्य द्वार पर महिला को पोकेमॉन गो खेलते पकड़ा गया था तो वहीं उसके 3 बच्चे टैंक के ऊपर चढ़ रहे थे। एक और मामले में एक संदिग्ध ने सेना के अफसरों को बताया कि वह केवल अपने बच्चों से अधिक पॉइंट जमा कर रहा था, ताकि वह अपने बच्चों को इस गेम में हरा पाए। पोकेमॉन गो के लांच होने के फौरन बाद ही कनाडा की सेना ने सार्वजनिक सूचना जारी कर खिलाड़ियों से सैन्य ठिकानों की तरफ न आने को कहा था।
- एए/आरपी (एएफपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

अगला लेख
More