पाकिस्तान में लोग चीनी वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं

DW
गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (10:09 IST)
रिपोर्ट : वजाहत मलिक (इस्लामाबाद से)
 
पाकिस्तान भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। सरकार ने हालात से निपटने के लिए चीनी टीके के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। लेकिन उससे पहले वहां पर्याप्त वोलंटियर नहीं मिल रहे हैं ताकि टीके का ट्रॉयल पूरा हो सके।
 
बीते साल मार्च से पाकिस्तान में अब तक कोरोना के 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं जबकि इससे मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। दूसरी लहर में संक्रमण कहीं तेजी से फैल रहा है और सरकार के सामने हालात से निपटने की चुनौती है। महामारी की रोकथाम के लिए सरकार की उम्मीदें चीनी कंपनी कैनसिनोबायोन के बनाए टीके पर टिकी है।
 
कंपनी ने पाकिस्तान में अपने टीके का पहला डबल ब्लाइंड क्लिनिकल ट्रॉयल शुरू किया है। टीके का ट्रॉयल तीसरे चरण में दाखिल हो गया है। पाकिस्तान के 3 बड़े शहरों में यह ट्रॉयल हो रहा है। लेकिन बहुत से पाकिस्तानियों को चीनी टीके पर संदेह है इसलिए लोग टीके के ट्रॉयल में हिस्सा लेने से कतरा रहे हैं। एक नागरिक मोहम्मद निसार कहते हैं कि हमें यह जानना है कि ये टीके कहां से आ रहे हैं? अल्लाह ने कुरान में साफ कहा है कि यहूदी और ईसाई हमारे दुश्मन हैं। मुझे नहीं लगता है कि हमारे दुश्मन हमारा कोई भला करेंगे।
 
डर और गलतफहमियां
 
टीके के ट्रॉयल से जुड़े लोग इस बात को मानते हैं कि दकियानूसी ख्यालात और अज्ञानता उनके काम में रोड़ा बन रहे हैं। ट्रॉयल प्रोजेक्ट के चीफ काउंसलर और रिसर्चर कॉर्डिनेटर मोहसिन अली कहते हैं कि एक समस्या यह है कि कट्टरपंथी लोग कई अंधविश्वासों और मिथकों में यकीन रखते हैं। वे जानना चाहते हैं कि वैक्सीन हराम है या हलाल? और शायद यही वजह है कि पोलियो टीकाकरण में भी हमें इतनी मुश्किलें आ रही हैं। अब भी ऐसे लोग हैं, जो अपने बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाना चाहते हैं। कई दशकों से हम पोलियो को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
अब सिर्फ पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही दुनिया के ऐसे 2 देश हैं, जहां अब तक पोलियो को खत्म नहीं किया जा सका है। कई कट्टरपंथियों को संदेह है कि पोलियो की दवा पश्चिमी देशों की साजिश है जिसे पीने वाले बच्चों की प्रजनन क्षमता भविष्य में कमजोर हो सकती है। पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण से जुड़े लोगों पर कई बार चरमपंथियों ने हमले किए हैं। ऐसे में कोरोनावायरस के टीकों को लेकर बहुत से लोगों में हिचकिचाहट साफ दिखती है, क्योंकि यह वायरस सिर्फ 1 साल पहले ही सामने आया है।
 
वैक्सीन के ट्रॉयल में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रचार की मुहिम भी छेड़ी गई है। ट्रॉयल प्रोजेक्ट के राष्ट्रीय संयोजक हसन अब्बास कहते हैं कि इस तरह के काम को लेकर अकसर लोगों में गलतफहमियां रहती हैं। असल में अगर आप किसी काम को पहली बार करते हैं, तो आपका सामना ऐसे लोगों से होना स्वाभाविक है जिनमें डर होगा या फिर उन्हें नहीं पता कि उनके साथ क्या होने जा रहा है? इसलिए काउंसलिंग बहुत जरूरी है।
 
धार्मिक बहस बेमानी
 
ट्रॉयल में हिस्सा लेने वाले वॉलंटियर सलीम आरिफ कहते हैं कि इस समय महामारी से निपटना बहुत जरूरी है और इसे लेकर धार्मिक बहस में उलझना ठीक नहीं है। उनका कहना है कि क्या हुआ अगर वैक्सीन चीन से आ रही है? यहां बात हराम और हलाल की नहीं है। पोलियो के संकट को देखिए। पोलियो का टीका भी पाकिस्तान में नहीं बना था तथा वह भी दूसरे देशों से ही पाकिस्तान में आया। हमें इस बात का शुक्रगुजार होना चाहिए कि हमारे इलाज के लिए यह सब हो रहा है। इलाज के लिए तो मुसलमानों को सूअर का गोश्त खाने की भी अनुमति है। ट्रॉयल में वे सभी स्वस्थ वयस्क हिस्सा ले सकते हैं, जो कोविड-19 से संक्रमित न हुए हों।
 
अधिकारियों को उम्मीद है कि वैक्सीन को लेकर गलतफहमियां दूर होंगी और ज्यादा वॉलंटियर ट्रॉयल में हिस्सा लेने के लिए आगे आएंगे। अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही ट्रॉयल पूरा होगा और इस साल की पहली तिमाही के आखिर तक लोगों को टीका लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

मेघालय में जल संकट से निपटने में होगा एआई का इस्तेमाल

भारत: क्या है परिसीमन जिसे लेकर हो रहा है विवाद

जर्मनी: हर 2 दिन में पार्टनर के हाथों मरती है एक महिला

ज्यादा बच्चे क्यों पैदा करवाना चाहते हैं भारत के ये राज्य?

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब होगी बच्चों की डिजिटल हाजिरी

सभी देखें

समाचार

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

अगला लेख
More