क्या आपका भी पासवर्ड 123 से शुरू होता है?

Webdunia
सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (17:01 IST)
डिजिटल दुनिया में एक इंसान के लिए कई सारे पासवर्ड याद रखना मजबूरी बन गई है। आसानी से याद रखने के चक्कर में लोग कई बार ऐसे पासवर्ड रख देते हैं जिनका आराम से पता लगाया जा सकता है। एक स्टडी में ऐसे ही खुलासे हुए हैं।
 
 
दुनियाभर में करोड़ों लोग अपने महत्वपूर्ण अकाउंट्स के लिए ऐसे पासवर्डों का इस्तेमाल करते हैं जिनका आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है। इनमें से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड है '123456'। बीबीसी की एक रिपोर्ट ने ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सिक्योरिटी सेंटर (एनसीएससी) की एक स्टडी का हवाला देते हुए साइबर ज्ञान से जुड़ी कमियों को उजागर किया है, जिसके कारण लोग परेशानी में पड़ सकते हैं।
 
 
एनसीएससी ने अपने पहले साइबर सर्वे में ऐसे सार्वजनिक डाटाबेस अकाउंट्स का विश्लेषण किया जिनमें सेंधमारी की जा चुकी थी। स्टडी में पता लगाया गया कि इन लोगों ने किन शब्दों, वाक्यों आदि का पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल किया था। इस सूची में '123456' सबसे ऊपर पाया गया जिसे 2.3 करोड़ पासवर्ड में इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद दूसरा सबसे प्रचलित पासवर्ड पाया गया '123456789' जिसे हैकर्स के लिए क्रैक करना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है।
 
 
इसके अलावा अन्य पासवर्ड जो शीर्ष पांच में रहे उनमें 'क्यूडब्ल्यूईआरटीवाय'(QWERTY), 'पासवर्ड' और '1111111' शामिल हैं। पासवर्ड के तौर पर आमतौर पर जिन नामों का इस्तेमाल किया जाता है, वे हैं एश्ले, माइकल, डेनियर, जेसिका और चार्ली।
 
 
पासवर्ड के रूप में प्रीमियर लीग फुटबॉल टीमों का प्रयोग भी काफी ज्यादा पाया गया। इनमें लिवरपूल पहले स्थान पर रहा और दूसरे स्थान पर रहा चेल्सी। एनसीएससी के टेक्निकल डायरेक्टर इयान लेवी ने कहा कि जो लोग पासवर्ड के लिए प्रचलित शब्दों या नामों का इस्तेमाल करते हैं, उनका पासवर्ड हैक होने का खतरा रहता है। सिक्योरिटी एक्सपर्ट ट्रॉय हंट का कहना है कि अपनी ऑनलाइन सिक्योरिटी के लिए लोगों के पास एक सही पासवर्ड का चुनाव ही एकमात्र और सबसे बड़ा तरीका है।
 
आईएएनएस

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

साइबर फ्रॉड से रहें सावधान! कहीं digital arrest के न हों जाएं शिकार

भारत: समय पर जनगणना क्यों जरूरी है

भारत तेजी से बन रहा है हथियार निर्यातक

अफ्रीका को क्यों लुभाना चाहता है चीन

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारतीय शहर में क्यों बढ़ी आत्महत्याएं

सभी देखें

समाचार

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

LIVE : महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

अगला लेख
More