लंग कैंसर का बहुत जल्दी पता लगा लेते हैं कुत्ते

Webdunia
मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (11:05 IST)
कुत्ते खून के नमूनों को सूंघते ही बता सकते हैं कि फेफड़ों का कैंसर है या नहीं। कुत्तों का दावा करीब 97 फीसदी सच होता है। क्या उनकी मदद से नए टेस्ट विकसित किए जा सकते हैं?
 
 
अमेरिकी शहर ऑरलैंडो में अमेरिकन सोसाइटी फॉर बायोकेमिस्ट्री एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी की वार्षिक मीटिंग में यह शोध पेश किया गया। नतीजों के मुताबिक बीगल प्रजाति के चार कुत्तों के सामने इंसान के खून के कई नमूने रखे गए। चारों कुत्तों की उम्र दो साल थी। एक ने नमूनों को सूंघने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन बाकी तीन ने सभी सैंपलों को सूंघा और भौंक कर बता दिया कि किस सैंपल में लंग कैंसर के सबूत हैं। 96.7 फीसदी मामलों में नतीजा बिल्कुल सटीक निकला।
 
 
इंसान की तुलना में कुत्ते की नाक 10,000 गुना ज्यादा तेज होती है। यह बात हर कोई जानता है कि कुत्ते ड्रग्स और विस्फोटकों को सूंघ कर पता कर लेते हैं. लेकिन 96.7 फीसदी सटीकता से कैंसर का पता लगाना, यह जानकारी पहली बार सामने आई है।
 
 
यह रिसर्च फ्लोरिडा की फार्मास्यूटिकल लैब बायोसेंटडीएक्स ने की है। एक्सपेरिमेंट के लिए चार कुत्तों को ट्रेनिंग दी गई। उनके सामने स्वस्थ लोगों और लंग कैंसर के मरीजों के खून के सैंपल रखे गए। नमूनों को गंभीरता से सूंघने के बाद कुत्ते यह बताने में सफल रहे कि किस सैंपल में कैंसर की गंध छुपी है।
 
 
शोध की हेड हीथर जनक्वेरा के मुताबिक कैंसर के अन्य मामलों का पता लगाने के लिए भी इस शोध की मदद ली जा सकती है। जल्दी पता लगने पर कैंसर के रोगियों के बचने की संभावना ज्यादा होती है।
 
 
जनक्वेरा कहती हैं, "यह काम उत्साहित करने वाला है क्योंकि यह रिसर्च के दो अहम रास्ते खोलता है। दोनों के जरिए कैंसर का जल्द पता लगाने वाले टूल्स बनाए जा सकते हैं। एक में कैंसर की पहचान के लिए कैनिन की गंध पकड़ी जाती है। दूसरे में खून के बायोलॉजिक कंपाउंड्स में आए बदलाव को कुत्ते पकड़ लेते हैं। इन कंपाउंड्स का इस्तेमाल कैंसर का पता लगाने वाले टेस्टों में किया जा सकता है।"
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

भारत: कई संघर्ष हैं शहर में पढ़ने जाने वाली लड़कियों के

वैज्ञानिकों ने दिया इंसान के लिए मंगल को गर्म करने का सुझाव

बांग्लादेश में खतरे में हिंदुओं का अस्तित्व, दोषी कौन?

बिल्कुल असामान्य है शेख हसीना का तख्ता पलट

ब्रिटेन में हो रहे बवाल और हिंसा के पीछे क्या वजह है

सभी देखें

समाचार

1984 में हाईजैक हुए विमान में सवार थे मेरे पिता, विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा खुलासा

जेल मुझे कमजोर नहीं कर सकती, तिहाड़ से बाहर आकर बोले केजरीवाल

पोर्ट ब्लेयर अब कहलाएगा श्री विजय पुरम, अमित शाह ने किया ऐलान

अगला लेख
More