Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Yuvraj Singh कर सकते हैं भारतीय टीम में वापसी

युवराज सिंह ने कहा जब मेरे बच्चे बड़े हो जाएंगे तो मैं क्रिकेट में क्रिकेट में वापस आना चाहूंगा और युवाओं को बेहतर होने में मदद करना चाहूंगा

हमें फॉलो करें Yuvraj Singh कर सकते हैं भारतीय टीम में वापसी

WD Sports Desk

, सोमवार, 15 जनवरी 2024 (13:49 IST)
Yuvraj Singh Mentor News :  विश्व कप विजेता नायक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने शनिवार को संकेत दिया कि वह Indian Cricket Team को आने वाली चुनौतियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के लिए भविष्य में ‘Mentor’ की भूमिका निभाना पसंद करेंगे।
 
भारत पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 World Cup Final में हार गया जिससे ICC Trophy का उसका इंतजार और बढ़ गया।
 
भारत ने 2013 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तान में Champions Trophy जीती थी जबकि पिछली विश्व कप जीत 2011 (World Cup 2011) में मिली थी।
 
युवराज ने यहां ‘Yuvraj Centre of Excellence’ के उद्घाटन के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने काफी फाइनल खेले लेकिन एक भी नहीं जीता। 2017 में मैं एक फाइनल का हिस्सा रहा जिसमें हम पाकिस्तान से हार गये थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘आगामी वर्षों में हमें निश्चित रूप से इस पर काम करना होगा। बतौर देश और भारतीय टीम के तौर पर दबाव में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुछ चीज की कमी है, जब कोई बड़ा मैच होता है तो हम शारीरिक रूप से तैयार होते हैं लेकिन मानसिक रूप से हमें मजबूत होने की जरूरत है। ’’
 
युवराज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करना, उन्हें सिखाना कि दबाव कैसे झेलते हुए अपना खेल दिखायें। यह चुनौती रही है। हमारे पास मैच होते हैं और खिलाड़ी जो दबाव में बल्लेबाजी कर सकें लेकिन पूरी टीम को ऐसा करना चाहिए, एक या दो खिलाड़ियों को नहीं। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मार्गदर्शन करना पसंद करूंगा। आगामी वर्षों में जब मेरे बच्चे बड़े हो जायेंगे, मैं क्रिकेट को वापस समय देना चाहूंगा और युवाओं को बेहतर होने में मदद करना चाहूंगा। मुझे लगता है कि हम बड़े टूर्नामेंट में काफी मानसिक चुनौतियों का सामना करते हैं। मेरा मानना है कि मानसिक पहलू में मैं भविष्य में इन खिलाड़ियों के साथ काम कर सकता हूं। मुझे लगता है कि मैं इसमें योगदान दे सकता हूं, विशेषकर मध्यक्रम में। ’’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिना हाथ के मार रहा शॉट्स, सचिन ने मांगा मिलने का समय और जर्सी (Video)