अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को भले ही हार मिली हो, लेकिन एक बड़ा सितारा टीम को मिला, जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के फलक पर चमकेगा। वे हैं यशस्वी जायसवाल।
यशस्वी जायसवाल ने मुंबई की टीम के लिए कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी 2020 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पुडुचेरी के खिलाफ शतक ठोंका है जबकि इस मैच की पहली पारी में 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का शर्मनाक प्रदर्शन रहा।
अर्जुन तेंदुलकर ने 45 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए और अपना विकेट खो दिया जबकि यशस्वी जायसवाल ने 127 गेंदों में 14 चौकों की सहायता से शतकीय पारी खेली। हालांकि 243 गेंदों में 185 रन बनाकर वे आउट हो गए और दोहरे शतक से दूर रह गए।
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के बाद यशस्वी की यह पहली पारी थी। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी 2019-20 के सीजन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पुडुचेरी के खिलाफ मुंबई के कप्तान हार्दिक तामोरे ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
मुंबई ने पुडुचेरी को 209 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और अमन खान ने मुंबई को शानदार शुरुआत दी। अमन खान और यशस्वी के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई।