Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs BAN : अश्विन-जडेजा की मजबूत साझेदारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन

हमें फॉलो करें India vs Bangladesh

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 20 सितम्बर 2024 (10:58 IST)
India vs Bangladesh 1st Test 1st Inning : भारत और बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए। भारत की जिस तरह की शुरुआत रही थी लग रहा था बोर्ड पर 250 रन भी नहीं होंगे लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की मजबूत साझेदारी ने भारतीय टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। यशस्वी जायसवाल की 56 रनों की पारी के बाद हसन महमूद ने टॉप आर्डर को ध्वस्त किया।



रोहित शर्मा और विराट कोहली 6-6 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शुभमन अपना खाता भी न खोल पाए। कार दुर्घटना के बाद लगभग 2 सालों बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए, के एल राहुल 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविचंद्रन आश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर अपने करियर का छठा शतक जड़ा, वहीं रवींद्र सिंह जडेजा ने उनका साथ देते हुए 86 रन बनाए।  
बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने 83 रन देकर 5 विकेट झटके, तस्कीन अहमद ने 55 रन देकर 3 विकेट लिए और नाहिद राणा, मेहदी हसन मिराज को एक एक विकेट मिला।  

इस के साथ हसन महमूद चेन्नई के एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के दौरान टेस्ट मैचों में भारत में पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए। अबू जायेद का पिछला सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 2019 में इंदौर में 4/108 था।

यह टेस्ट में उनका लगातार दूसरा 5 Wicket Haul है। उन्होंने पिछले महीने रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 43 रन देकर 5 विकेट लिए थे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Duleep Trophy में हुए डक पर आउट, फिर फ्लॉप हुए श्रेयस अय्यर