Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गौतम गंभीर के बचाव करने के बाद भी के एल राहुल बाहर, फैंस ने उठाए सवाल

हमें फॉलो करें गौतम गंभीर के बचाव करने के बाद भी के एल राहुल बाहर, फैंस ने उठाए सवाल

कृति शर्मा

, गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (12:18 IST)
India vs New Zealand Pune Test KL Rahul : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है और पहले मैच में एक शर्मनाक हार और काफी आलोचना के बाद टीम में तीन बड़े बदलाव देखने मिले हैं और एक बार फिर प्लेइंग 11 ने फैंस को सोच में डाल दिया है जिसे लेकर उनके अलग अलग रिएक्शन आए हैं।

पहले मैच के बाद टीम को सरफराज खान और के एल राहुल में से एक को चुनना था, 8 विकेटों से मिली हार के बाद हर जगह बस यही चर्चा का विषय था कि दूसरे टेस्ट में क्या बदलाव होने चाहिए। रोहित शर्मा शुभमन गिल के बारे में पहले ही एक हिंट दे चुके थे कि उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है, अब उनकी जगह राहुल और सरफराज में से एक का बैठाना तय था।

गौतम गंभीर ने भी राहुल को बैक करते हुए कहा था कि किसे टीम में होना चाहिए इसे लेकर प्रभंधन की राय मायने रखती हैं सोशल मीडिया पर फैंस की नहीं।

इस बयान के बाद फैंस को लगा था कि के एल राहुल का टीम में होना तय है।

गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा ,‘ सोशल मीडिया बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है। मायने यह रखता है कि टीम प्रबंधन और नेतृत्व क्या सोचता है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और कानपुर में (बांग्लादेश के खिलाफ कठिन विकेट पर) अच्छी पारी खेली थी।’’
 
गंभीर ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि उसे पता है कि उसे बड़ी पारी खेलनी है और वह खेल सकता है। यही वजह है कि टीम उसके साथ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी पर टीका टिप्पणी की जाती है। ’’

लेकिन टॉस के बाद के एल राहुल का नाम न देख फैंस के लिए थोड़ा सा चौंकाने वाला था और सोशल मीडिया पर अलग अलग रिएक्शन देखने मिले।

हालांकि जब वेबदुनिया ने अपने X (पूर्व Twitter) पर 22 अक्टूबर को एक पोल डाला था कि अगर शुभमन गिल टीम में वापसी करते हैं तो किसे बाहर होना चाहिए, अधिकतर फैंस की राय यही थी कि राहुल को ड्राप किया जाए क्योंकि वे ख़राब फॉर्म में चल रहे हैं, बेंगलुरु में भी जब टीम को उनकी जरुरत थी वे टिक पाने में नाकाम रहे और दोनों परियों में 0 और 12 रन पर आउट हुए, वहीं सरफराज खान ने 150 रन बनाकर टेस्ट करियर में अपना पहला शतक ठोका और दूसरे टेस्ट में अपनी दावेदारी मजबूत की।  

 
webdunia
 



X (पूर्व Twitter) पर KL Rahul को बाहर किए जाने पर फैंस का रिएक्शन 

कुलदीप की जगह वाशिंगटन, सिराज की जगह आकाशदीप 
शुभमन गिल के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज आकाशदीप को भी जगह मिली है। आकाशदीप को लेने की वजह न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और वे अच्छी फॉर्म में भी चल रहे हैं, वहीँ वाशिंगटन जो एक ऑल  राउंडर हैं और हालही में रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए 150 रन बनाकर आ रहे हैं, उन्हें लोअर आर्डर की बल्लेबाजी कमजोरियां देखने के बाद बैटिंग डेप्थ को मजबूत करने के लिए लाया गया है। उन्होंने इस से पहले टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेला था। 

webdunia

 
वाशिंगटन सुंदर का करियर 
सुंदर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में खेला था जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी। जनवरी 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह उनका टेस्ट डेब्यू था और उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन दिया था।
 
इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं और 6 विकेट चटकाए हैं। गाबा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने मैच में कुल 4 विकेट चटकाए थे। बल्ले से इन 4 मैचों में सुंदर ने 66.25 की औसत के साथ 265 रन बनाए हैं जिसमे इनका सर्वोच्च स्कोर 96 रहा है जो इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में आया था।  

भारत XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूती से खेलने की जरुरत, भारतीय कोच ने दिया बयान