चौथे दिन टीम का प्रयास उनके कप्तानी कार्यकाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : होल्डर

Webdunia
सोमवार, 13 जुलाई 2020 (12:30 IST)
साउथम्पटन। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान चौथे दिन अपनी टीम की शानदार वापसी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में टीम का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। 
 
वेस्टइंडीज ने केवल 30 रन के अंदर 5 विकेट लिए और चौथे दिन की समाप्ति तक उसका स्कोर 8 विकेट पर 284 रन कर दिया था। इस दिन के आखिरी क्षणों में तेज गेंदबाजों का प्रयास आखिर में निर्णायक साबित हुआ और रविवार को जर्मेन ब्लैकवुउ की 95 रनों की पारी से टीम 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही। 
 
होल्डर ने मैच के बाद कहा कि कल (शनिवार) का प्रयास इस टीम का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रयास था। इसमें केवल गेंदबाजों का ही योगदान नहीं रहा। क्षेत्ररक्षकों ने भी अहम भूमिका निभाई और हम सभी ने पूरे दिन खुद को ऊर्जावान बनाए रखा। 
 
उन्होंने कहा कि मैं अगर इसे अपने लिए सर्वश्रेष्ठ कह रहा हूं तो इसका कारण यह है कि जब भी मैंने अपने गेंदबाजों से पूरे दमखम के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए कहा तो उन्होंने कभी नहीं कहा कि नहीं, मैं नहीं दे सकता हूं। मैं बहुत थका हुआ हूं। वे बस अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहे। 
 
होल्डर ने कहा कि एक समय जब स्टोक्सी (बेन स्टोक्स) और जॉक (क्राउली) बल्लेबाजी कर रहे थे तो तब लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से खिसक सकता है। हम जानते थे कि हम हार नहीं सकते। हमने खुद पर भरोसा रखा। हम मैच जीतना चाहते थे और हम जानते हैं कि यह जीत हमारे लिए कितना मायने रखती है।
 
रविवार की जीत पिछले 13 वर्षों में वेस्टइंडीज की विदेशी सरजमीं पर श्रृंखला के पहले मैच में पहली जीत है। होल्डर ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और पहली पारी में 6 विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 
 
होल्डर ने कहा कि पूर्व में हमने कई खराब दिन देखे हैं और हम जानते हैं कि खेल में किन क्षणों में हावी होना जरूरी है। मैच जीतने के लिए साझेदारियां तोड़ना जरूरी था। मैं भाग्यशाली रहा कि स्टोक्सी को आउट करने में सफल रहा। इसके बाद अलजारी ने जॉक का अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लिया। 
 
उन्होंने कहा कि इन 2 विकेटों के गिरने के बाद मैं जानता था कि हम कुछ खास कर सकते हैं लेकिन यह फिर से रणनीति के अनुसार प्रदर्शन करने से जुड़ा था। इसके बाद हम जोस (बटलर) और डॉम बेस को आउट करने में सफल रहे जिसने पहली पारी में हमें थोड़ा परेशान किया था। 
 
होल्डर ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेल पाने से उन्हें विरोधी टीम की अनुभवहीन बल्लेबाजी को परखने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि पूर्व में हम श्रृंखला की अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए। इंग्लैंड को रूट की बहुत कमी खली। हमने उनकी अनुभवहीन बल्लेबाजी पर हावी होने के लिए इसे मौके रूप में देखा। यह बहुत बड़ी जीत है। इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराना आसान नहीं है। (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

अगला लेख
More