Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने डेनली की लू उतारी

हमें फॉलो करें joe denly
, सोमवार, 13 जुलाई 2020 (00:11 IST)
साउथेम्पटन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन बल्लेबाज जो डेनली के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ खराब प्रदर्शन से नाखुश नजर आए और उनका मानना है कि डेनली के लिए दूसरे टेस्ट में अपनी जगह बचाना काफी मुश्किल काम होगा। इंग्लैंड की टीम पहला टेस्ट मैच रविवार को 4 विकेट से हार गई।
 
वान ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नियमित कप्तान जो रूट जब टीम में वापसी करेंगे तो उन्हें जो डेनली की जगह लेनी चाहिए और जैक क्रॉउली को टीम में बरकरार रखना चाहिए। रूट अपनी दूसरी संतान के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे थे और उनकी मैनचेस्टर में होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी तय है। वह डेनली या क्रॉउली में से किसी एक की जगह लेंगे।
 
इंग्लैंड के लिए 51 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले वॉन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, यह कोई चर्चा का विषय ही नहीं है। आप बहस कर सकते कि डेनली बहुत भाग्यशाली थे, जो 15 टेस्ट मैच खेले। यहां बहुत सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने केवल 8 टेस्ट मैच खेलकर सैकड़ा जड़ दिया।
 
वॉन ने कहा, डेनली ने मौका गंवाया है और टीम प्रबंधन को क्रॉउली का साथ देना होगा। मैं डेनली को लेकर निराश हूं वह उतने बेहतर नहीं है। इंग्लैंड को डेनली पर निर्णय लेना है और क्रॉउली को टीम में जगह मिलनी चाहिए।
 
गौरतलब है कि तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले डेनली पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे और पहली पारी में 18 और दूसरी में 29 रन बना पाए। वह आठ पारियों में 40 रन के आंकड़े को पार करने में विफल रहे हैं।
 
डेनली ने अब तक 15 टेस्ट में 29.53 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं 22 वर्षीय क्रॉउली ने शनिवार को एजिस बॉल में दूसरी पारी में अपने पांचवें टेस्ट में दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए 76 रन की पारी खेली।
 
क्रॉउली ने इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, मेरे लिए इस पर कुछ भी कहना ऊचित नहीं है और मेरा काम केवल रन बनाना है और मैं वही करता रहूंगा। यह टीम प्रबंधन के हाथ में है कि वह किसे जगह देते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 4 विकेट से धोया, ब्लैकवुड 5 रन से शतक चूके