Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हरजीत और अरुण की बदौलत देना बैंक फाइनल में

हमें फॉलो करें हरजीत और अरुण की बदौलत देना बैंक फाइनल में
, शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (18:19 IST)
नई दिल्ली। ओपनिंग बल्लेबाज हरजीत सिंह (100 रन) और अरुण चपराणा की शानदार गेंदबाजी (23 रन पर चार विकेट) की बदौलत देना बैंक ने 28वें अखिल भारतीय वोल्गा ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब को 154 रनों की करारी शिकत्स देते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली।


पहले बल्लेबाजी करते हुए देना बैंक ने निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट पर 268 रन बनाए। जवाब में एलबी शास्त्री की पूरी टीम 26.2 ओवर में 114 रनों पर ढेर हो गई। मुख्य अतिथि नरेश शर्मा ने बीडीएम मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरजीत सिंह को प्रदान किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए देना बैंक ने अपने कप्तान संजय शर्मा (4) का विकेट  मैच के दूसरे ही ओवर में खो दिया।

इसके बाद दूसरे विकेट के लिए हरजीत ने हरियाणा के रणजी खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल दलाल (64 रन) के साथ मिलकर 155 रन जोड़े और टीम को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि देना बैंक की टीम 40 ओवर में एक विशाल स्कोर खड़ा करेगी तभी चार ओवर के अंतराल में चार खिलाड़ी आउट हो गए और टीम का स्कोर एक समय 30.4 ओवर में पांच विकेट पर 197 रन हो गया।

अंकित मैनी (33 नाबाद) और भूपिंदर यादव (30) ने अंतिम ओवर में उपयोगी पारियां खेल टीम के स्कोर को 268 रनों तक पहुंचा दिया। जीत के 269 रनों का लक्ष्य एलबी शास्त्री क्लब के लिए उस समय नामुमकिन हो गया, जब टीम के छह बल्लेबाज अरुण चपराणा और विनय मीणा (2/07) की शॉर्ट पिच गेंदों को पुल करते आउट हो गए और पूरी 82 गेंदें पहले 114 रनों पर सिमट गई। वरुण सूद ने भी 20 रन देकर दो विकेट लिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनीष पांडे ने कोच के कहने पर बदल दिया खेल, फिर जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद